वाराणसी (ब्यूरो)आए दिन स्कूली बसों के साथ दुर्घटना होने का खबरे आती रहती हैैंइसलिए सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बड़ा फैसला लिया हैइस फैसले के अनुसार शासन ने स्कूल वाहनों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया हैैहालांकि कैमरे लगवाने के लिए स्कूलों और वाहन संचालकों को तीन महीने का समय भी दिया गया है, पर बनारस के कई स्कूलों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बस और वैन में कैमरे पहले से ही लगा लिए हैैं.

पहले ही लग गए थे कैमरे

स्कूलों के प्रिंसिपल ने बातचीत में बताया कि आए दिन बच्चों के साथ स्कूल की बसों में होने वाली दुर्घटना की खबरें आती रहती हैंइसलिए स्कूल ने पहले ही कैमरे लगवा दिए थेशहर के बड़े स्कूल जैसे हैप्पी मॉडल स्कूल, अतुलानंद स्कूल, सनबीम स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए पहले से ही वैन और बस में कैमरे लगे हुए हैैंवहीं कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जो फैसले के बाद स्कूल में कैमरे लगवाने का कार्य शुरू कर रहे हैंस्कूलों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से ध्यान रखा जाता हैस्कूल की बसों में लगे कैमरों से बच्चों की निगरानी भी समय-समय पर की जाती है.

बच्चों की सुरक्षा के लिए बस में कैमरे कई वर्ष पहले ही लगवा दिए गए थेबच्चों की सुरक्षा के साथ कोई लापरवाही नहीं की जाती हैै.

परवीन कैसर, प्रिंसिपल, सनबीम स्कूल लहरतारा

आए दिन बच्चों के साथ बस में घटनाएं होती रहती हैंसरकार ने कैमरे लगवाने का सही फैसला लिया हैहैप्पी मॉडल स्कूल की बसों में पहले से ही कैमरे लगे हुए है.

प्रवीश सिंह, प्रिंसिपल, हैप्पी मॉडल स्कूल कुरहुआं

बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, स्कूल ने फैसले के पहले ही कैमरे बस और वैन में लगवा दिए थेकैमरों से बच्चों की निगरानी भी की जाती है.

नीलम सिंह, प्रिंसिपल, संत अतुलानंद स्कूल

स्कूल में पहले से ही कैमरे लगे हुए हैंबच्चों की निगरानी कैमरे के द्वारा की जाती हैप्रशासन के द्वारा सही फैसला हैसभी स्कूल की बसों में कैमरे लग जाने चाहिए.

अर्पिता सरकार, प्रिंसिपल, हैप्पी मॉडल स्कूल पहडिय़ा