वाराणसी (ब्यूरो)यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार नकल मारना स्टूडेंट्स के लिए आसान नहीं होगानकलचियों पर नकेल कसने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सीसीटीवी कैमरे के साथ डीवीआर को भी लैस किया हैइस डिवाइस में कोई भी स्टूडेंट्स की थोड़ी सी भी आवाज बाहर आई तो रिकॉर्ड हो जाएगा और स्टूडेंट्स पकड़े जाएंगेहालांकि डीवीआर डिवाइस पिछले साल कुछ केंद्रों पर लगाए गए थे लेकिन कुछ पर नहीं लगे थेइस बार सभी केंदों में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ डीवीआर को भी लैस कर दिया गया है.

हाई स्कूल में 46000 छात्रों की परीक्षा

हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही हैइस परीक्षा में 46 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगेपरीक्षा की व्यवस्था सुरक्षा के लिहाज से इस बार पहले की अपेक्षा और अधिक चाक चौबंद कर दिया गया हैहर एक स्टूडेंट्स की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगीकोई स्टूडेंट्स अगर आवाज भी निकालता है तो उस पर भी सीसीटीवी की नजर रहेगीइसकी मानिटरिंग क्वींस कॉलेज में बने में कंट्रोल रूम से की जाएगी.

इंटरमीडिएट में 52 हजार स्टूडेंट्स

इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 52 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगेपरीक्षा के लिए 128 केंद्र बनाए गए हैंइन केंद्रों पर परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगीपरीक्षा पर निगरानी करने के लिए 128 केंद्र व्यवस्थापक को तैनात किया जाएगायह सभी स्टूडेंट्स की कार्यशैली पर नजर रखेंगेइसके अलावा अगर कोई स्टूडेंट्स बातचीत भी करेगा उसकी रिकॉडिंग भी होगी.

लगाए गए 6500 सीसीटीवी

बोर्ड की परीक्षा की 6500 कैमरे से निगरानी होगीमाध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में है। 128 केंदों में लगे सीसीटीवी को दुरुस्त कर दिया गया हैजहां कुछ गड़बड़ी थी, उसे भी ठीक कर दिया गया हैइसके अलावा इसके कनेक्शन को भी क्वींस कॉलेज के कंट्रोल रूम से कनेक्ट कर दिया गया हैप्रॉपर तरीके से सभी कैमरे चलने लगे हैं.

हर कमरे में दो कैमरे

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने सभी केंद्राध्यक्षों को अपने कैमरे क्रियाशील रखने और बंद पड़े कैमरों को संचालित करने का निर्देश जारी किया थाइक्का-दुक्का छोड़कर बाकी कैमरे क्रियाशील हो गये हैंहर कमरे में दो कैमरे लगाए हैंइसके साथ ही डीवीआर को भी लगाया गया हैपरीक्षा की पारदर्शिता के लिए परीक्षा की हर गतिविधियों पर कैमरे से नजर रखी जाएगीचाहे वह उत्तर पुस्तिकाओं के रखने तथा वितरण की प्रक्रिया हो सभी की मानिटरिंग कैमरे से की जाएगी.

हर कमरे में 30-40 बच्चे होंगे

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि कैमरे की साइज को देखते हुए परीक्षा केंद्र के कमरे में एवरेज 30 से 40 बच्चों को बैठने की व्यवस्था की गयी हैबच्चों की संख्या बढऩे पर सीटें और बढ़ा दी जाएगी.

लखनऊ से निगरानी

विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि सभी 128 परीक्षा के कैमरों की निगरानी लखनऊ से की जाएंगीपरीक्षा के दिन भी सभी सीसीटीवी कंट्रोल रूम से कनेक्ट होगासभी की निगरानी लखनऊ से की जाएगीइक्का-दुक्का जहां कुछ कमियां चल रही हैं उसे दुरुस्त कराया जा रहा हैसभी के डीवीआर किये जा रहे हैं, ताकि परीक्षा शुरू होने से पहले कोई कमी न रह जाएहर परीक्षा केन्द्रों के हर कक्ष में दो कैमरे (एक आगे-एक पीछे) लगाने का निर्देश हैडीआईओएस ने बताया कि लखनऊ में बैठे अधिकारी सभी केन्द्रों की निगरानी कर कर रहे हैंजहां भी खराबी मिल रही है उन केन्द्रों को बताया जा रहा है.

बोर्ड की परीक्षा सकुशल हो, इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैंखासकर नकल न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी हैपरीक्षा केंद्रों के सभी सीसीटीवी कैमरे को डीवीआर से लैस कर दिया गया है.

अवध किशोर सिंह, डीआईओएस