वाराणसी (ब्यूरो)चंदौली18वीं लोकसभा के गठन के लिए चंदौली संसदीय सीट से आइएनडीआइए गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने जीत दर्ज कीवीरेंद्र सिंह को 474476 वोट मिलेउन्होंने भाजपा के डामहेंद्रनाथ पांडेय को 21565 वोटों के अंतर से हरायाडामहेंद्रनाथ पांडेय को 452911 मत मिलेइस सीट पर बसपा प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार मौर्य को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ाउन्हें 159903 वोट मिलेशेष सात प्रत्याशी चार अंकों के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकेसंसदीय सीट पर कुल 18.43 लाख मतदाताओं में 11,07,494 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

भविष्यवाणी को झूठलाया

वीरेंद्र सिंह को अपना पहला चुनावी टिकट 1993 में चिरईगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में मिला, लेकिन जीत नहीं मिल पाईइसके बाद वर्ष 1996 में वह राजनीतिक विश्लेषकों की सभी भविष्यवाणियों को झुठलाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में विजयी हुएचुनाव के बाद राजनीतिक संकट के कारण यूपी विधानसभा निलंबित हो गई थीयही वह समय था जब वीरेंद्र सिंह को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा

कांग्रेस से नाता टूटा

अपने क्षेत्र के विकास और उत्थान के लिए समर्पित होकर, वे उत्तर प्रदेश की तत्कालीन सत्तारूढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल हुएइस प्रकार कांग्रेस से नाता टूट गयाबाद में वर्ष 2000 में, उन्होंने लोकतांत्रिक कांग्रेस पार्टी की स्थापना की और एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े हुएहालांकि वह अपनी सीट नहीं बचा सके, लेकिन बाद में तत्कालीन विधायक रामजीत राजभर के आकस्मिक निधन के कारण उन्होंने उप-चुनाव में बसपा के टिकट पर जीत हासिल की

सपा की सदस्यता ली

इस बार फिर उन्होंने अपने क्षेत्र में उत्थान लाने के नजरिये से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली और प्रदेश कैबिनेट मंत्री बन गयेलेकिन कांग्रेस पार्टी से गहरे लगाव ने उन्हें साल 2009 में एक बार फिर कांग्रेस में शामिल कर लियाइसके बाद फिर वह सपा के सक्रिय राजनीति में आ गएकैबिनेट मंत्री के रूप में, श्री सिंह ने विभिन्न मंत्रालयों - कृषि, ऊर्जा, परिवहन, संस्कृति, वाणिज्य और उद्योग - के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है.