वाराणसी (ब्यूरो)शहरी सीएचसी चौकाघाट में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत की गई हैयूसीएचसी की अधीक्षक डॉफाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि सीएमओ डॉसंदीप चौधरी के निर्देशन में सीएचसी पर सिलकान हेल्थकेयर संस्था के सहयोग से जन औषधि केंद्र खुला हैअक्सर मरीजों को ब्रांडेड दवाएं सीएचसी के बाहर से अधिक दामों में खरीदनी पड़ती है, लेकिन प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर अपेक्षाकृत 50 से लेकर 90 प्रतिशत तक कम कीमतों पर दवा उपलब्ध रहेंगीयहां पर उच्च गुणवत्ता युक्त दवा और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध रहेंगे.

आसपास के लोगों को भी लाभ

इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय पार्षद अमित मौर्य ने कहा कि सीएचसी पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने से मरीजों को यहां कम दामों में अच्छी दवाओं की उपलब्ध होंगीसिर्फ इस केन्द्र में आने वाले ही नहीं बल्कि इस एरिया में आसपास में रहने वाले लोग भी जन औषधि केंद्र से सस्ती दवा खरीद सकते हैंबता दें कि इस यूसीएचसी पर जन औषधि केंद्र के खुलने के साथ ही अब तक जिले की अन्य 11 सरकारी चिकित्सा इकाइयों पर केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं.