वाराणसी (ब्यूरो)बनारस में शुक्रवार का दिन काफी सताने वाला रहा। 09 किमी की अधिक रफ्तार से चली पछुआ हवा ने हीट वेव से पब्लिक का घर से निकलना दुश्वार कर दियासुबह जल्द ही सूरज चढ़ जा रहा हैशाम तक लोगों का सामना तीखी धूप और झुलसाने वाली लपटों से होता रहाशुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गयामौसम विज्ञान विभाग के अलर्ट के मूताबिक शहर लू और उमस की लपटों में जल रहा है

जल्द ही कम होगा हीट वेव का असर

बनारस में लोग मंहगाई के बाद सबसे अधिक तीखी धूप और हीट वेव से परेशान हैंहीट वेव के असर से जिला, मंडलीय और तमाम प्राइवेट हॉस्पिटलों में पेशंट की संख्या बढ़ी हैमौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक लू का असर तीन-चार दिन के बाद समाप्त हो जाएगा, लेकिन गर्मी से निजात तभी मिलेगी जब बारिश से धरती तर-बतर होगी.

राहत मिलेगी पर थोड़ी

मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय ने के अनुसार फिलहाल तो गर्मी से निजात पब्लिक को नहीं मिलने वाली हैवातावरण में पछुआ हवा का दबाव बना हुआ है, जिससे गर्म थपेड़ों का आना चालू हैसाथ ही राजस्थान की रेतीली गर्म हवा भी खासा परेशान कर रही हैपुरवा को जोर से पछुआ का दबाव थोड़ा घटेगाइससे आने वाले दिनों में नागरिकों के थोड़ी ही पर राहत मिल सकती है