वाराणसी (ब्यूरो)रक्षाबंधन के दिन मोदी सरकार ने देश भर की महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम करने के फरमान जारी कर बड़ी राहत दी हैसरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा उज्ज्वला गैस के उपभोक्ताओं को मिलेगाअभी उज्ज्वला गैस सिलेंडर पर गरीब महिलाओं को 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी, उन्हें अब उन्हें चार सौ रुपये का फायदा मिलेगालेकिन अब एलपीजी गैस सिलेंडर के घटे दाम को लेकर सोशल मीडिया पर रार शुरू हो गया हैइस प्लेटफार्म पर लोग अपनी अलग-अलग राय रख रहे हैंकोई इसे चुनावी स्टंट तो कोई इसे पब्लिक को बेवकूफ बनाने वाला फैसला बता रहा है.

ट्विटर से लेकर फेसबुक पर चर्चा

-ट्विटर पर हैश टैग एलपीजी करते हुए नितिन अग्रवाल लिखते हैं कि पहले तो एलपीजी सिलेंडर 400 रुपए का थाउसे 1100 रुपए में बेचकर आमआदमी की जिंदगी तबाह करते रहेअब जैसे ही चुनाव नजदीक आया तो जनता को चुनावी लॉलीपॉप थमाने लगे.

-वहीं आम आदमी पाटी के एक कार्यकर्ता एक वीडियो पोस्ट कर तंज कसते हुए लिखते हैं कि सिलेंडर के दाम घटे हंै क्या, पता करो चुनाव है क्यावहीं महेन्द्र सिंह लिखते हैं कि मोदी ने ऐसा क्यों कियाएलपीजी का रेट.

-डॉरागिनी ट्वीट करते हुए लिखती हैं कि 9 साल में एलपीजी का दाम 800 रूपए बढ़ाकर ऐन चुनाव से पहले 200 घटाना, मतलब पहले जेब काटना फिर खैरात देनावैसे ये मानना पड़ेगा कि सरकार को डर लग रहा है.

-वहीं आस्मा नाम की एक यूजर बीजेपी और कांग्रेस के समय में एलपीजी के रेट को डिफाइन करते हुए एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखती हैैं कि इनक्रीज एलपीजी सिलेंडर प्राइज फ्राम 410 टू 903 एंड डेन रिबेट 200 हंड्रेडचलो सब खुश हो जाओ गिफ्ट आया है.

-वहीं रोशन रोशन राय एक फोटो शेयर करते हैंजिस पर लिखा है कि पहले देशहित के नाम पर एलपीजी के दाम 300 परसेंट बढ़ाकर उसे मास्टर स्ट्रोक बता दो, फिर चुनाव के समय एलपीजी के दाम में 20 परसेंट दाम घटाकर फिर से इसे मास्टर स्ट्रोक बता दो

वहीं सुधीर नाम के एक फेसबुक यूजर ने एक फोटो पोस्ट किया, जिस पर लिखा है कि मालिक मुझे तो वो नाले वाली गैस ही भरवा दो जीदूसरे यूजर कंचन कुमार ने एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ये हाल था 2014 से पहले, सोचा याद दिला दू कहीं भूल गए होंगे.