वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन को लेकर प्रशासन ने काशी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए विशेष प्लानिंग की हैविदेशी मेहमानों को गुड फील कराने के लिए स्वच्छता पर फोकस किया गया हैस्वच्छता सर्वेक्षण और जी-20 सम्मेलन के लिए एक साथ काम होगाशहर के वीआईपी रोड पर दिन से रात तक तीन बार झाडू़ लगेगीवॉटर स्प्रिंक्लर से पानी का छिड़काव होगाशहर में जगह-जगह मौजूद यूनिरल की सफाई भी होगीनाले को ढका जाएगाघाटों पर सफाई के साथ गंगा नदी में जाने वाले नाले को टैपिंग की जाएगीसाफ-सफाई में इस्तेमाल होने वाले नये उपकरण भी खरीदे जाएंगेअगर जरूरत हुई तो मैनपावर भी बढ़ाया जाएगा.

वाराणसी लगाएगी लंबी छलांग

स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियां तेज कर दी गई हैंइस बार नगर निगम वाराणसी का लक्ष्य है कि टॉप-10 स्वच्छ शहरों की सूची में वाराणसी का नाम शामिल होइसके लिए निगम प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ हैइसे लेकर कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुईगत वर्ष अर्थात स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में वाराणसी ने 423 शहरों में 21वीं रैंक हासिल की थीउन्हें विश्वास है कि पूर्व की भांति वाराणसी के नागरिकों के भरपूर सहयोग के साथ वाराणसी स्वच्छता की लंबी छलांग लगाएगा और टॉप-10 स्वच्छ शहरों की सूची में बेहतर पायदान हासिल करेगा.

5 स्टार रैंकिंग के लिए आवेदन

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा करवाए जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियां तेज कर दी गई हैंइस बार नगर निगम वाराणसी का लक्ष्य है कि टॉप-10 स्वच्छ शहरों की सूची में वाराणसी का नाम शामिल होइसके लिए निगम प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ हैस्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के लिए कुल 9500 अंक निर्धारित किए गए हैंइनमें सेवा के स्तर की प्रगति के लिए 4525 अंक, सर्टिफिकेशन के लिए 2500 अंक और जनता की आवाज के लिए 2475 अंक शामिल हैंसर्टिफिकेशन में वाराणसी को पहले से ही ओडीएफ प्लस प्लस सर्टिफिकेट हासिल हैवाराणसी नगर निगम ने कचरा मुक्त शहर के लिए इस बार 5 स्टार रैंकिंग के लिए आवेदन किया है.

हम सभी की स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी

स्वच्छता के इस महायज्ञ में सभी की आहुति का होना बहुत ही जरूरी हैनागरिकों को इसमें अपना भरपूर सहयोग देना हैइसके लिए अपने घरों में कचरे को अलग-अलग करना, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग बंद करना, स्वच्छता एप का अधिक से अधिक उपयोग करना और जीरो वेस्ट इवेंट आयोजित करना शामिल हैनागरिक न तो स्वयं इधर-उधर कचरा फैलाएं और न ही दूसरों को फैलाने देंयह शहर हम सभी का हैइसे स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतर बनाने की जिम्मेदारी भी हम सभी की है.

कूड़ा उठान की होगी मॉनिटरिंग

स्वच्छता सर्वेक्षण और जी-20 सम्मेलन के लिए सफाई पर विशेष ध्यान रहेगाढाल वाले क्षेत्रों से भी कूड़े का उठान होगा, जिसमें पूर्व पार्षदों और जनप्रतिनिधियों की मदद ली जाएगीसिटी कमांड सेंटर से इसकी मॉनिटरिंग भी होगीनगरीय सीमा में 89 गांव शामिल होने के बाद अगर मैन पॉवर की कमी होगी तो उसे देखा जाएगा, लेकिन मौजूदा मैन पॉवर को प्लानिंग के साथ री शेड्यूल करने की जरूरत है.

स्वच्छता सर्वेक्षण और जी-20 सम्मेलन के लिए एक साथ काम होगाइसे लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है, जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा हुईनगरीय सीमा में 89 गांव शामिल होने के बाद अगर मैनपावर की कमी होगी तो उसे देखा जाएगा, लेकिन मौजूदा मैन पॉवर को प्लानिंग के साथ री-शेड्यूल करने की जरूरत है.

कौशलराज शर्मा, कमिश्नर