वाराणसी (ब्यूरो)हालांकि हवा में ठंडक रहने के कारण धूप रहने के बाद भी लोगों को ठंड महसूस होती। वहीं गुरुवार को मिनिमम टेम्प्रेचर में एक डिग्री सेल्सियस का उछाल दिखा। आज, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

हिमालय से आ रही सर्द हवा
मौसम विज्ञानी एसएन पांडेय के अनुसार हिमालय से आ रही पश्चिम-उत्तरी हवा के चलते मैदानी इलाकों में गलन का दौर जारी है। बनारस में भी सुबह और शाम के समय गलन से पब्लिक ठिठुरती दिख रही है। हालांकि पश्चिम-उत्तरी हवा के चलने से बनारस के वातावरण से बादल छंटने लगे हैैं। एक-दो दिन में बादल पूरी तरह से छंट जाएंगे। हवा के चलने से बारिश के आसार नहीं है।

धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान
आगामी हफ्ते में हवा के चलने से गलन का दौर जारी रहेगा। लेकिन, समय से धूप खिलने की वजह से दिन-रात के एवरेज तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखने को मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अब बूंदाबांदी के आसार बहुत कम नजर आ रहे हैं।