वाराणसी (ब्यूरो)आधी जुलाई बीत जाने के बाद भी अभी तक बनारस शहर सहित पूर्वांचल ने सिर्फ दो से तीन बारिशों का सामना किया हैबार-बार मौसम वैज्ञानिकों द्वारा दी जाने वाली भविष्यवाणी भी फेल साबित होती चली जा रही हैऐसे में गर्मी का सामना तो करना पड़ रहा है, वहीं बिजली अधिकारियों के हाथ-पांव भी फूलने शुरू हो गए हैंबिजली विभाग के एक्सपर्ट लगातार दावा कर रहे हंै कि अगर मौसम इसी प्रकार से बेरुखी करता रहा तो आने वाले दिनों में बिजली संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैसाथ ही ताप विद्युत परियोजनाएं भी ठप हो सकती हैैं.

परियोजनाओं पर खतरे के बादल

देश की मैक्सिमम विद्युत परियोजनाएं जिनसे बिजली का उत्पादन किया जाता है वह ताप एवं पानी पर आधारित हंैबिजली उत्पादन करने के लिए नदियों के ऊपर बांध बनाकर बिजली उत्पादन की जाती हैसाथ ही बिजली उत्पादन में पानी भारी मात्रा में जलता है, जिससे नदियों का जलस्तर भी कम होता जाता हैऐसे में बिजली एक्सपर्ट को अनुमान था कि हर साल की तरह इस साल भी टाइमली बरसात होने से नदियों के जलस्तर पर कोई संकट नहीं होगा और परियोजना संयंत्र आसानी से वर्क कर सकेंगेलेकिन, रूकी हुई बारिश ने परेशानी का माहौल पैदा कर दिया है.

कोयले को स्टोर करने में जुटा विभाग

मौसम की बेरूखी को देखते हुए बिजली विभाग अलर्ट मोड में हैसूत्रों के अनुसार बिजली विभाग के अधिकारी कोयले के स्टाक को और ज्यादा मात्रा में स्टोर करने की कवायद में लगे हुए हंै जिससे आने वाले दिनों में होने वाली चुनौतियों का सामना किया जा सके.

26 हजार मेगावाट पार डिमांड

जुलाई के महीने में पूरे शहर की तीनों सर्किल के रेशियो को देेखते हुए 26 हजार मेगावाट के पार डिमांड पहुंच गई हैयह डिमांड पिछले कई सालों के मुकाबले बहुत ज्यादा हैपब्लिक लगातार परेशान है, इसलिए इलेक्ट्रिक उपकरणों का धुआंधार प्रयोग कर रही है और बिजली की खपत कर रही हैइससे बिजली की डिमांड लगातार ज्यादा होती चली जा रही है.

बिजली से बेहतर नहीं विकल्प

भारतीय बाजार के साथ-साथ पूरे विश्व के बाजार में बिजली से बेहतर और कोई दूसरा इलेक्ट्रिक विकल्प अवेलेबल नहीं हैसाथ ही लोगों की सुबह से शुरू होते हुए रात तक पूरी दिनचर्या इलेक्ट्रिक उपकरणों पर आश्रित हैइसलिए लोगों को आक्सीजन के सामान बिजली की भी आवश्यकता होती है.

मौसम वैज्ञानिक लगातार दावा कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगीअभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी बिजली समस्या नहीं हैसाथ ही पूरा प्रयास है कि आने वाले दिनों में कोई बिजली की समस्या नही होने दी जायेगी.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय