- शास्त्रीघाट पर भी होगा कार्यक्रम, मौजूद रहेंगे सपा कार्यकर्ता

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

वरुणा कॉरीडोर के 500 मीटर मॉडल के उद्घाटन के इंतजार की घडि़यां बुधवार को समाप्त हो गई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को लखनऊ से इसका उद्घाटन करेंगे। इसके लिए कॉरीडोर के कचहरी स्थित शास्त्रीघाट पर भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

आचार संहिता की आहट से जल्दीबाजी

पिछले एक माह से प्रशासनिक मशीनरी प्रयास में थी कि 15 से 20 दिसंबर के बीच कॉरीडोर का उद्घाटन मुख्यमंत्री को बुलाकर करा दिया जाए लेकिन न तो कॉरीडोर तैयार हो पाया न ही मुख्यमंत्री आए। इसी बीच चुनाव आचार संहिता की आहट लगते ही आनन-फानन में वरुणा कॉरीडोर के उद्घाटन का कार्यक्रम तय कर दिया गया। मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे लखनऊ स्थित लोक भवन से कॉरीडोर का उद्घाटन करेंगे। उल्लेखनीय है कि नदी को पुनर्जीवित करने के लिए शहर के अंदर लगभग 10.3 किलोमीटर लंबाई में नदी के चैनलाइजेशन एवं तटीय विकास का कार्य कराया जा रहा है। इस पर 201.65 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके तहत कचहरी के पास 500 मीटर क्षेत्र में मॉडल के रूप में तैयार किया गया है। इसमें नदी के उत्तरी तट पर पाथवे और करीब 100 मीटर रेलिंग, कुछ सोलर लाइट व कुर्सियां लगा दी गई हैं। दूसरे तट पर मात्र पाथवे का कार्य किया जा रहा है। वहां उतरने का रास्ता, रेलिंग, लाइटिंग का अभाव है। एक सोलर हाईमास्ट जरूर दक्षिणी तट पर लगा दिया गया। इस प्रकार एक अधूरे कार्य को जनता को समर्पित किया जाएगा। आयोजन में भाग लेने के लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डा। पीयूष यादव और महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को शास्त्रीघाट पहुंचने का आह्वान किया है।