- सीएम ने वर्चुअली किया सेंटर का इनॉगरेशन

- शिवपुर व भेलूपुर में नियुक्त किए जा चुके हैं प्रशिक्षक व सहायक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को 1065 आयुष चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ ही बनारस समेत प्रदेश के 142 योग वेलनेस सेंटर्स का लोकार्पण किया। बनारस में जहां दो वेलनेस सेंटर की सौगात मिली। वहीं पलही पट्टी में आयुष चिकित्साधिकारी की कमी भी पूरी कर ली गई। मंडलायुक्त कार्यालय परिसर स्थित एनआइसी केंद्र में कार्यक्रम का प्रसारण हुआ। इसमें जिले के अधिकारी जुड़े। बता दें कि भेलूपुर स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पताल जहां में जुलाई तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में अगस्त से ही योग वेलनेस सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। दोनों केंद्रों पर एक-एक प्रशिक्षक व सहायक नियुक्त किए जा चुके हैं। सीएम इनका औपचारिक लोकार्पण किया। पलही पट्टी के लिए चयनित आयुष चिकित्साधिकारी डॉ। प्रीति गुप्ता को नियुक्त पत्र सौंपा गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी-वाराणसी डॉ। भावना द्विवेदी ने नव-नियुक्त चिकित्साधिकारी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि वेलनेस सेंटर स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करेगा। स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) र¨वद्र जायसवाल, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, अवधेश सिंह आदि थे।