- शहर की खस्ताहाल ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए टीआई से लेकर टीएसआई और कांस्टेबल्स की बढ़ाई जा रही है स्ट्रेंथ

- एक टीआई की जगह तीन और सात टीएसआई की जगह 15 होंगे जिले में तैनात

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बनारस की ध्वस्त हो चुकी ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने और लोगों को बड़ी राहत देने के लिए सीएम अखिलेश यादव ने खुद पहल की है और पीएम के संसदीय क्षेत्र के ट्रैफिक को स्मूद बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की स्ट्रेंथ बढ़ाने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद जिले में नये टीआई से लेकर टीएसआई, थ्रीटा और कांस्टेबल्स की तैनाती होगी। जिसके बाद हर चौराहे पर पहले से ज्यादा ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी जाम के झाम को कम करने के प्रयास में जुटेगी।

धीरे-धीरे आ रहे हैं जवान

दरअसल नरेन्द्र मोदी के बनारस से सांसद चुने जाने के बाद जब उन्होंने पीएम पद की शपथ ली थी तभी से बनारस की ट्रैफिक व्यवस्था को नया रूप देने की तैयारी चल रही थी। इसके तहत नये ढंग से ट्रैफिक प्लान बनाने के बाद इस पर अनुमति के लिए सीएम के पास भेजा गया था। सीएम ने इस पर अनुमति देने के साथ ही बनारस में कम ट्रैफिक पुलिस की स्ट्रेंथ को बढ़ाने का भी आदेश दिया था। जिसके तहत टीआई की संख्या एक से तीन और टीएसआई की संख्या सात से 15 करने की तैयारी है। इस बारे में एसएसपी का कहना है कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना जरूरी है। इसके लिए नये सिरे से प्लान तैयार किया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस को बढ़ी स्ट्रेंथ संग थानेदारों की भी पूरी मदद ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ली जायेगी ताकि पब्लिक को मुसीबतों से बचाया जा सके।

ये है तैयारी

- ट्रैफिक पुलिस में अभी हैं एक एसपी, एक टीआई, सात टीएसआई, 30 थ्रीटा, 170 कांस्टेबल और एक दर्जन हेड कांस्टेबल

- नई टीम आने के बाद हो जायेंगे तीन टीआई, 15 टीएसआई, 200 कांस्टेबल

- इसके बाद बिजी चौराहों पर दो शिफ्ट में लगेगी ड्यूटी