विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कायरें की जानकारी ली

मंदिर को संरक्षित करते हुए बेहतर बनाने के निर्देश दिए

VARANASI

सीएम योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार दोपहर बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। सीएम दोपहर 12.30 बजे मंदिर परिसर पहुंचे। गेट नंबर 4 प्रवेशद्वार से पहुंचे सीएम नंदीहाल होते हुए मंदिर परिसर गए, जहां उन्होंने षोडशोपचार पूजन किया। पूजन करने के पश्चात सीएम गेट नंबर 3 नीलकंठ प्रवेश द्वार से होते हुए कॉरिडोर में गए, जहां चल रहे निर्माण कायरें की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य के बारे में पूछा। कमिश्नर दीपक अग्रवाल और सीईओ विशाल सिंह ने मंदिर परिसर और मंदिर चौक के शुरू हुए निर्माण के बारे में जानकारी दी।

दोपहर में पहुंचे रेलमंत्री

दोपहर करीब 1.30 बजे रेल मंत्री पीयूष गोयल मंदिर परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में जाकर बाबा का विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया। पूजन-अर्चन करने के पश्चात रेल मंत्री कॉरिडोर क्षेत्र में गए, जहां उन्होंने मंदिर के सीईओ विशाल सिंह से निर्माण कार्य और उसकी गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। कॉरिडोर के निरीक्षण करने के बाद रेल मंत्री गेट नंबर 5 की तरफ भी गए, जहां उन्होंने ढुंढिराज प्रवेश द्वार के पास एक भवन के ध्वस्तीकरण के बाद निकले पंचमुखी गणेश मंदिर को भी देखा। रेल मंत्री ने इस मंदिर को संरक्षित करते हुए बेहतर से बेहतर बनाने की बात अधिकारियों से कही। रेल मंत्री पुतलीबाई धर्मशाला में निकले प्राचीन शिव मंदिर व प्रतिमाओं को भी बड़ी गहनता से देखा। उन्होंने कहा कि यह सब बाबा विश्वनाथ की कृपा से संभव हो पाया है, जो इतने प्राचीन मंदिरों का दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए सुगमता से मिलने लगा है।