वाराणसी (ब्यूरो)काशी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली का आयोजन 27 नवंबर को काशी के घाटों पर किया गयाइस बार के आयोजन के साक्षी बने 70 देशों के राजदूत और 150 डेलीगेट्स के साथ केंद्रीय व प्रदेश सरकार के तमाम वीआईपीनमो घाट पर देव दीपावली का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप जलाकर कियाइसके बाद काशी के 84 घाटों पर 12 लाख और गंगा उस पार कुल 09 लाख दीप जलाए गएइसके साथ ही विभिन्न घाटों पर सांस्कृतिक आयोजनों के साथ ही लेजर शो और अन्य प्रोग्राम भी हुए.

आठ किमी लंबे घाट

सूर्यास्त के साथ ही उत्तर वाहिनी गंगा के तट पर तकरीबन आठ किमी लंबे काशी के घाटों पर मानो आकाशगंगा के सितारे उतर आये होंदशाश्वेमध, राजेंद्र प्रसाद, मानमहल, केदार, पंचगंगा, अस्सी समेत सभी महत्वपूर्ण घाटों पर भव्य महाआरतियों और घंट-घडिय़ालों की ध्वनि से काशी की धरा पर देवताओं का स्वागत हुआप्रत्येक घाट अलग-अलग रंग बिखेरता नजर आ रहा थागंगा द्वार और चेतसिंह घाट पर लाइट एंड साउड शो ने मंत्रमुग्ध कियागंगा पार रेत पर 30 मिनट की ग्रीन आतिशबाजी देख देश और दुनिया के सैलानी पलके झपकाना भूल गए

दीपों में दिखा राम मंदिर

घाटों पर भीड़ इतनी थी कि पांव रखने तक की जगह नहीं थीपांडे घाट पर अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर को 11 हजार दीयों से उकेरा गयाकेदार घाट पर बटुकों ने दीप प्रज्जवलित कियानमो से लेकर अस्सी घाट तक लड़कियों ने जगह-जगह रंगोली बनाईप्रभु घाट पर प्रभु राम पर आधारित रंगोली बनाई गईशिवाला घाट पर त्रिनेत्र रंगोली ने वाहवाही लूटीहनुमान घाट पर बड़ी संख्या में संत शिव मंत्र का जाप करते रहे.

अंकों में देव दीपावली

27 नवंबर को देव दीपावली मनाई गई

84 घाटों की अद्भूत, अलौकिक, आनंदित की छठा

21 लाख दीयों रोशन हुए सभी घाट

7 लाख पर्यटक देव दीपावली के साक्षी बने

8 किमी लंबे गंगा घाटों पर मानो आकाशगंगा के सितारे उतर आये थे

70 देशों के राजदूतों ने निहारी देव दीपावली

150 से ज्यादा विदेशी डेलीगेट्स भी शरीक हुए

300 से ज्यादा कुंड, तालाब और पोखरे भी दीपक से सजे थे

2 हजार से ज्यादा होटल, गेस्ट हाउस और लॉज पूरी तरह से फुल रहे

8 टीमें एनडीआरएफ की रहीं तैनात

11 टन फूलों से सजा था विश्वनाथ धाम

13 मिनट के क्रैकर शो ने पलक झपकने नहीं दिया

5 मिनट के लेजर शो ने मोह लिया मन

6 प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन से निहारी गई देव दीपावली

21 जगहों पर बैरियर लगाकर वाहन रोके गए

11 सेक्टरों में गंगा घाटों को बांटा गया था

32 सब सेक्टर बनाकर सम्पन्न कराया इवेंट

20 क्यूआरटी टीमें लगातार गश्त कर रही थी

11 पिंक बूथ भी महिलाओं के लिए समर्पित थे

17 एंटी रोमियो टीम लड़कियों की सेफ्टी के लिए गश्त कर रही थी

40 हजार से अधिक चार पहिया वाहनों ने शहर में किया प्रवेश

90 हजार से अधिक दो पहिया वाहन भी पहुंच गए

120 लग्जरी बसों से आए थे पर्यटक

एक नजर में देव दीपोत्सव

पंचगंगा, नमो घाट, विश्वनाथ धाम, चेतसिंह किला, अस्सी, दशाश्वमेध घाट पर विशेष आयोजन

गंगा पार रेत पर 30 मिनट तक की गई ग्रीन आतिशबाजी

गंगा द्वार और चेतसिंह घाट पर लाइट एंड साउंड शो का आयोजन

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर गुरुद्वारा में भी भव्य आयोजन

बुध पूर्णिमा पर सारनाथ में भगवान बुध की अस्थियों का दर्शन

कार्तिक पूर्णिमा पर तालाब, कुंड व पोखरों पर जले दीप

विदेशी मेहमानों का स्वागत

देव दीपावली पर काशी पहुंचने वाले विदेशी मेहमानों का भारत के अतिथि देवो भव: की परंपरा से साक्षात्कार हुआसोमवार को विदेशी मेहमानों का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। 70 देशों के राजदूत व 150 विदेशी डेलीगेट्स के एयरपोर्ट पहुंचने पर टीका लगाकर अंगवस्त्र भेंट किया गयाइस स्वागत से विदेशी मेहमान अभिभूत दिखेवहीं नमो घाट पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच उनका दिव्य स्वागत किया गयाविदेशी मेहमानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी खूब लुत्फ उठायासीएम योगी आदित्यनाथ का साथ पाकर प्रसन्न मेहमानों ने उनके संग फोटो भी खिंचवाई

सीएम व केंद्रीय मंत्री का स्वागत

एयरपोर्ट और नमो घाट पर सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का स्वागत किया गयास्वागत करने वालों में प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, मेयर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, विधायक डॉनीलकंठ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, डीएम एस राजलिंगम आदि ने स्वागत किया.

योगी ने झुकाए शीश

सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को देव दीपावली पर तीनों लोक से न्यारी काशी पहुंचेगंगा द्वार से प्रवेश करके सीएम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच कर बाबा के चरणों में शीश झुकायायहां उन्होंने विधि विधान से दर्शन-पूजन कियायोगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से सीधे नमोघाट पहुंचे थेयहा से बजड़ा पर सवार होकर जलमार्ग से श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेसीएम ने सोमवार को बाबा काशी विश्वनाथ से सुखी व समृद्ध उत्तर प्रदेश की प्रार्थना कीउन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धाम में दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए

लगातार चौथे महीने आए सीएम

इसके पहले सीएम ने श्रावण मास में भी तीन बार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में पूजन-अर्चन किया थाअगस्त के बाद सितंबर में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों मंदिरों में पूजा की थी। 31 अक्टूबर को भी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व काल भैरव मंदिर में वंदन-पूजन किया थाइसके बाद कार्तिक पूर्णिमा पर 27 नवंबर को भी मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवाया और बाबा से आशीर्वाद की कामना की.