-मंडल में लोहिया आवास के निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार से नाराज दिखे कमिश्नर

-मंडल के डीएम, सीडीओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ कमिश्नरी सभागार में कमिश्नर ने की विकास कार्यो की बैठक

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

बनारस मंडल में लोहिया आवास के निर्माण कार्य में धीमी रफ्तार को लेकर कमिश्नर ने सभी सीडीओ की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि जल्द अपेक्षित प्रगति न होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। गाजीपुर में 2016-17 के अब तक लोहिया गांव चयन न होने पर नाराजगी जताते हुए डीएम को पर्सनली इंट्रेस्ट लेकर कार्य कराने का निर्देश दिया। चंदौली में नौ हजार और गाजीपुर में 11 हजार पेंशन के मामले पेंडिंग अभियान चलाकर खत्म करने का निर्देश दिया और कहा कि विकास कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 50 लाख के अधिक बजट की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा डीएम को करने का निर्देश दिया।

रोस्टर के मुताबिक करें बिजली कटौती

कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण शुक्रवार को अपने अनुश्रवण कक्ष में मंडल के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने बेतहाशा हो रही कटौती की शिकायत सुन विभागीय अभियंता को आड़े हाथों लिया और रोस्टर के अनुसार सप्लाई का निर्देश दिया। गाजीपुर में पांच, चंदौली में 14 और बनारस में छह ग्राम सभा में अब तक विद्युतीकरण न होने की जानकारी पर नाराजगी जाहिर की। कमिश्नर ने सीएम के जल बचाओ अभियान के तहत ग्राम सभा के तालाबों की फिनिशिंग कराकर चारों ओर पौधरोपण कराने का निर्देश दिया। राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत मंडल में 141457 विद्युत संयोजन के सापेक्ष 49176 ही होने पर नाराजगी जताई। बैठक में डीएम बनारस विजय किरन आनंद, गाजीपुर संजय कुमार, जौनपुर भानुचंद गोस्वामी, संयुक्त विकास आयुक्त राजीव बनकटा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।