सभा स्थल पर पास व परिचय पत्र बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले रविवार को तैयारियां देखने पहुंचे मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी व डीजीपी मुकुल गोयल ने सर्किट हाउस में बैठक की और एक-एक कर अफसर से तैयारियों के बारे में पूछा। काम पूरा न होने व कब तक पूरा करने के बारे में जानकारी ली और अधूरे कामों को दो दिन में पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि जरूरत पड़े तो साधन-संसाधन बढ़ाकर दिन-रात काम कराएं। उन्होंने जिलाधिकारी को खुद मानिट¨रग करने के लिए कहा। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि संस्कृत विवि में जनसभा स्थल पर बिना पास और परिचय पत्र के कोई प्रवेश न करे। जिला प्रशासन व पुलिस विभाग आपस में समन्वय बना कर तैयारियां करें।

डीजीपी ने दिए निर्देश

डीजीपी मुकुल गोयल ने वाराणसी कमिश्नरेट की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने आम जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई, जनप्रतिनिधि से संवाद करने के लिए बैठक करने, लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण, थाना प्रभारियों की नियुक्ति योग्यता के अनुसार, आला अधिकारियों द्वारा थानों का निरीक्षण, महिला के विरुद्ध होने पर वाले अपराधों पर कठोर कार्रवाई करने और सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों एवं उद्योगपतियों की सुरक्षा के लिए व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की माह में एक बैठक अवश्य होना चाहिए।