वाराणसी (ब्यूरो)आप यकीन नहीं करेंगे हड़ताल के चलते सिटी के पेट्रोल पंपों पर गजब की रुपए की बारिश हुईआम दिनों में 2 लाख डीजल और पेट्रोल की बिक्री होती थी वहीं मंगलवार की शाम खपत बढ़कर चार गुना से अधिक हो गयीयानि 3 घंटे में 8 लाख लीटर पेेट्रोल और डीजल लोगों ने अपनी वाहन के टंकियों में भरवा लियाइसकी कीमत लगभग 16 करोड़ रुपए बताई जा रही हैभीड़ इतनी थी कि कई जगह की टंकियां सूख गयीपेट्रोल पंप पर अतिरिक्त पेट्रोल और डीजल हो, इसके लिए कंपनियों ने मीटिंग भी की और एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवा के लिए अतिरिक्त पेट्रोल और रखने का निर्देश दिया गया.

7 करोड़ 79 लाख 92 हजार रुपए पेट्रोल

इंडियन ऑयल के अफसरों की मानें तो वाराणसी शहर में तीन एरिया अफसर हैसभी के एरिया में प्रतिदिन दो लाख लीटर पेट्रोल और डीजल की खपत हैमंगलवार को दिन भर में जितना पेट्रोल डीजल नहीं बिका उससे चार गुना शाम के समय लोगों ने पेट्रोल और डीजल टंकियों में भरवायाहालात यह रहे कि कई पेट्रोल पंप सूख गए हैइमरजेंसी में तेल लेने के कई एंबुलेंस वगैरह पहुंचे तो उनको मौके पर तेल नहीं मिला.

7 करोड़ 25 लाख 36 हजार डीजल

वहीं 7 करोड़ 25 लाख 36 हजार डीजल की खपत हुईफोर ह्वीलर कोर पिकअप में डीजल के लेने के लिए पेट्रोलपंपों पर मारामारी की स्थिति रहीइसके चलते कई अस्पतालों के एंबुलेंस को डीजल नहीं मिल पायाइसको देखते हुए सभी पेट्रोलपंपों को इमरजेंसी के लिए अतिरिक्त डीजल और तेल रखने की हिदायत दी गयी है सभी पेट्रोल पंप संचालकों से कहा गया है कि एंबुलेंस और इमरजेंसी सेवा के लिए जो भी जाए उनको तेल की सप्लाई करना आवश्यक होगा.

सिटी में 30 पेट्रोल पंप

शहर में पेट्रोल पंप की संख्या 30 हैइन पर पेट्रोल पंपों से पेट्रोल-डीजल की सप्लाई की जाती हैहड़ताल की खबर इन पंपों पर शहर की पूरी जनता टूट पड़ीआपाधापी में कई वाहन चालकों को कम तेल मिला कई के टंकियों में अधिक तेल चला गयापेट्रोल और डीजल लेने के लिए मारामारी की स्थिति रही.

आईओसी के अफसरों ने की बैठक

पेट्रोलपंपों पर जो आपाधापी की स्थिति रही इसको लेकर बुधवार को इंडियन ऑयल के अफसरों ने बैठक की और पेट्रोल पंप संचालकों को आपाधापी की स्थिति में किस तरह पेट्रोल दिया जाए इसके लिए निर्देशित किया गयाकहा गया सभी पेट्रोल पंप लाइन से कस्टमरों को पेट्रोल देंगे जिससे लोगों को कोई दिक्कत न होइसके अलावा इमरजेंसी के लिए तेल हमेशा अपने पंप पर मंगाकर रखेंगे इसके लिए कंपनी अतिरिक्त तेल भी देगी.

हड़ताल को लेकर मंगलवार को पंपों पर जो स्थिति रही इसको देखते हुए पेटोल पंप संचालकों के साथ बैठक की गयी और इमरजेंसी के लिए अतिरिक्त तेल रखने को कहा गया है.

मयंक कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, इंडियान ऑयल