वाराणसी (ब्यूरो)दूसरे के पैन कार्ड पर फर्जी तरीके से फर्म बनाकर कारोबार करने के मामले में दिल्ली की फर्म के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया हैपुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कैंट थानांतर्गत मकबूल आलम रोड निवासी अनुराग ङ्क्षसह ने आयकर विभाग द्वारा जारी परमानेंट एकाउंट नंबर (पैन) इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए सीए अनूप अग्रवाल को अपने दस्तावेज दिए थेसीए जब उनका रिटर्न फाइल करने गए तो इनकम टैक्स विभाग द्वारा टर्नओवर ज्यादा तथा अनुराग के नाम पर जीएसटी नंबर होना बताया गयासीए ने बताया उनके क्लाइंट इस तरह का न कोई व्यवसाय करते हैं, न ही जीएसटी नंबर लिया हैइसकी जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने जब वाणिज्य कर विभाग जाकर जानकारी की तो ज्ञात हुआ कि कोई अन्य व्यक्ति उनके पैन कार्ड पर अनुराग ट्रेङ्क्षडग कंपनी के नाम से होलसेल व रिटेल मेन्युफैक्चङ्क्षरग, सप्लायर, सर्विस इत्यादि संचालित कर रहा हैअनुराग ट्रेङ्क्षडग कम्पनी जी -3/78 रोहिणी दिल्ली सेक्टर -16 में स्थित है

2020 में हुआ था रजिस्ट्रेशन

कंपनी के रजिस्ट्रेशन की तिथि 17 मार्च 2020 दर्ज है, जबकि भुक्तभोगी द्वारा इस तरह की कोई फर्म या कार्यालय स्थापित नहीं हैना ही इस तरह का द्वारा कोई व्यवसाय किया जाता हैभुक्तभोगी ने इस संबंध में कार्रवाई के लिए पुलिस उपायुक्त आदित्य लांग्हे से गुहार लगाईडीसीपी के आदेश पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस फर्म पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.