वाराणसी (ब्यूरो)बिजली विभाग ने व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नए कवायद की शुरुआत कर दी हैवरिष्ठ अधिकारियों ने मास्टर प्लान तैयार किया हैइसके तहत बिजली विभाग के अंदर डिवीजन पर कार्य करने वाले संविदा लाइनमैनों की नियुक्ति अब उनके गांव के एरिया में नहीं की जाएगीउनकी नियुक्ति विभाग के अधिकारियों से अनुशंसा लेकर उनके गांव के क्षेत्र से बाहर की जाएगी, जिससे उनके कामकाज में पारदर्शिता और विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार होगासाथ ही जनता द्वारा मिलने वाली लगातार शिकायतों में गिरावट आएगी.

ब्लाक-तहसील के अंतर पर चयन

अधीक्षण अभियंता दीपक अग्रवाल का कहना है कि अब संविदा लाइनमैनों की नियुक्ति उनके ब्लाक से इतर दूसरे ब्लाक और दूसरे तहसील में जाएगी, ताकि वह अपने क्षेत्र से दूर रह करके काम करें और उनके साथ सहूलियत भी बनी रहे.

शिकायत पर एक्शन

डिवीजन में कार्य करने वाले किसी भी लाइनमैन द्वारा यदि पब्लिक का उत्पीडऩ किया जाता है या किसी भी प्रकार की पब्लिक के द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है तो ऐसी परिस्थिति में विभाग के द्वारा उपरोक्त लाइनमैन के खिलाफ तत्काल रूप से विभागीय कार्रवाई की जाएगीइसके बाद विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार होगा.

चोरी की घटना पर लगेगी लगाम

बिजली विभाग ने बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए यह फैसला लिया हैविभाग के अधिकारियों को पूर्व में शिकायत मिलती रही है कि स्थानीय संविदाकर्मियों की मिलीभगत से पब्लिक के हौसले बुलंद होते चले जाते हैं, जिस कारण विभाग की विजिलेंस टीम द्वारा चेकिंग करने पर कई बार चोरी की घटनाएं सामने आई हैंइन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और विभागीय लाइनलास को पूरा करने के लिए विभाग ने एक्शन लेने का प्लान तैयार किया है.

व्यवहार में लाएं बदलाव

बिजली विभाग द्वारा अधिशासी अभियंता से लेकर अधीक्षण अभियंता लेवल तक लगातार लाइनमैनों द्वारा दुव्र्यवहार, भ्रष्टाचार इत्यादि की शिकायत मिली हैइसके बाद बिजली विभाग ने एक नये प्लान के तहत योजना तैयार की है जिसके तहत अब बिजली विभाग के सभी संविदा लाइनमैनों को अपने व्यवहार में गुणवत्ता लानी होगी.

संविदा लाइनकर्मियों की नियुक्ति अब नए गाइडलाइन के तहत की जाएगीइसके तहत किसी भी लाइनमैन की नियुक्ति उसके गांव में नहीं की जाएगी.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय