वाराणसी (ब्यूरो)यूं ही नहीं लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट यात्रियों की सुविधा में नंबर वन बन गयायात्रियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तमाम फैसिलिटी दे रखी हैकई नई फ्लाइट की शुरुआत की हैसाथ ही फरवरी से एक और फ्लाइट उड़ान भरने जा रही हैबाबतपुर एयरपोर्ट से परडे करीब 52 फ्लाइटें उड़ान भर रही हैं जिनमें करीब दस हजार से अधिक यात्री यात्रा करते हैं.

सीनियर सिटीजन के लिए सुविधा

बाबतपुर एयरपोर्ट आम यात्रियों के साथ अगर सीनियर सिटीजन यात्रा के लिए जाते हैं तो उनका काफी ख्याल रखा जाता हैबाहर खड़ी बैटरी चालित वाहन संचालक उनकी सुविधा के लिए तत्पर हो जाते हैंउन्हें अपने वाहन में बैठाकर सीधे एयरपोर्ट तक पहुंचाते हैंयही नहीं फ्लाइट में चढ़ाने के बाद ही वह वापस आते हैंयह सुविधा देखकर हर यात्री कहते हैं थैक्यू वेरी मच फार गुड सर्विस.

यात्रियों के लिए लगेज पोर्टल

यहीं नहीं अगर कोई यात्री अपना लगेज लेकर चलता है तो उनके लिए पोर्टल की व्यवस्था की गयी हैअपना लगेज पोर्टल के माध्यम से वह गंतव्य स्थान को ले जाते हैंयही नहीं अगर किसी यात्री को कोई दिक्कत होती है तो इसके लिए इक्वायरी के दरवाजे 24 घंटे खुले रहते हैंकोई किसी भी समय जाकर अपनी प्रॉब्लम को बता सकता हैउनकी प्रॉब्लम को तुरंत साल्व भी किया जाता है.

विकलांग यात्रियों के लिए बस की सुविधा

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विकलांग यात्रियों के लिए बस की सुविधा दे रखी हैइस बस के माध्यम से विकलांग यात्री को एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे उन्हें फ्लाइट में चढ़ाया जाता हैइसके बाद उन्हें सीट पर बैठाकर ही वापस आते हैंजगह-जगह यात्रियों की सुविधाओं के लिए बोर्ड भी लगाया गया हैं.

डिजी एप की सुविधा

एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए डिजी एप की भी सुविधा मौजूद हैंइसके माध्यम से यात्रियों को पेपरलेस यात्रा करने में सहूलियत मिलती हैइसमें यात्री की पहचान उनके चेहरे से की जाती हैं और वे डिजि-यात्रा मोबाइल एप के जरिए हवाई अड्डों पर पेपरलेस एंट्री करते हैं.

एयरपोर्ट से परडे 52 फ्लाइटों की उड़ान

एयरपोर्ट से परडे 52 फ्लाइटों की उड़ान होती हैइनमें डोमेस्टिक फ्लाइट की संख्या करीब 50 हैइनमें 25 एराइवल, 25 डिर्पाचर करती हैंइसके अलावा इंटरनेशनल फ्लाइट की संख्या करीब 4 हैइनमें से दो एराइवल और दो डिपार्चर करती हैंसभी फ्लाइटों में यात्रियों का विशेष ध्यान दिया जाता है.

फरवरी से अकासा की उड़ान

यात्रियों की सुविधा के लिए फरवरी माह के एंड से अकासा एयर लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने की तैयारी में हैहालांकि एयरपोर्ट के अफसरों का कहना है कि अभी रुट तय नहीं हुआ हैरुट तय होने के बाद ही स्पष्ट पता चल पाएगा कि अकासा कहां तक उड़ान भरेगीएयरपोर्ट से 50 फीसदी से ज्यादा उड़ानें इंडिगो की हैयहां पर प्रतिदिन 50 से अधिक विमानों से लगभग दस हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा हैइसमें लगभग 26 उड़ान सेवा इंडिगो की हैसाथ ही वाराणसी एयरपोर्ट पर वर्तमान में विस्तारा, स्पाइसजेट, गो एयर, एयर इंडिया आदि कंपनियां विमानों का संचालन कर रही है.

यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखना पहली प्राथमिकता हैफरवरी माह के एंड से अकासा एयर की उड़ान शुरू होगीउड़ान कहां तक भरेगी रुट तय नहीं हुआ है.

- अर्यमा सान्याल, एयरपोर्ट निदेशक