वाराणसी (ब्यूरो)। बनारस में शनिवार को बारिश के बाद संडे को मौसम सुहाना रहा। करीब डेढ़ महीने से बेतहाशा गर्मी का सामना कर रही पब्लिक को सुहाना मौसम खूब भाया। रविवार को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 37 और मिनिमम टेम्प्रेचर 27 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने आसार जताया है कि सोमवार की सुबह 10 से दोपहर एक बजे के बीच तेज हवा और गरज-बरस के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, रविवार को वातावारण में 82 फीसदी नमी बनी हुई है। इससे कभी भी बारिश हो सकती है।
ठंडी हवा ने किया कूल
बारिश ने पब्लिक समेत सभी जीव-जंतुओं को लू और उमस से राहत दी है। 15 से 18 किसी की रफ्तार से चल रही हवा ने शहर के मिजाज को लाइट और कूल कर दिया है। ठंडी हवाओं के झोंको ने हर तरफ खुशनुमा माहौल बना दिया है। अब मौसम उस नाजुक मोड़ पर आ चुका है कि कब हवा का रुख पूरब से पश्चिम और पश्चिम से पूरब होगी। इससे कभी बारिश के साथ तेज आंधी भी चल सकती है, क्योंकि प्री मानसून की दस्तक बनारस में हो चुकी है। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में गरज-चमक के साथ ही बारिश हो सकती है। साथ ही, इस पूरे सप्ताह भर हल्के-फुल्के बादल आसमान में छाए रहेंगे.
पॉल्यूशन का लेवल संतोषजनक
बनारस में तेज हवा के चलने से शहर पर पॉल्यूशन का अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है। सबसे प्रदूषित रहने वाले चौकाघाट की मछली मंडी और मलदहिया का प्रदूषण लेवल संतोषजनक बना हुआ है, जो सबके लिए राहत की बात है। रविवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 51 अंक दर्ज किया गया। शहर की हवा में प्रदूषण अभी संतोषजनक की ही कैटेगरी में बना हुआ है। रविवार को बीएचयू सबसे कम प्रदूषित इलाका रहा, जहां का एक्यूआई 42 अंक दर्ज किया गया। वहीं, अर्दली बाजार में 64 और भेलूपुर में 47 अंक तक प्रदूषण का लेवल रिकॉर्ड किया गया। वहीं, मलदहिया का डेटा उपलब्ध नहीं हो सका है।
प्री मानसून की बारिश आगामी कुछ दिनों तक चल सकती है। मानसून कोलकाता से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 25-26 जून तक मानसून बनारस पहुंचकर घनघोर वर्षा करेगा। आज भी गरज और चमक के साथ बरसात होने की संभावना है।
प्रो। एसएन पांडेय, मौसम विज्ञानी