-शिक्षा सेवा चयन बोर्ड नकल करते पकड़े जाने वालों को अन्य प्रतियोगी परीक्षा से करेगा बाहर

-सात व आठ अगस्त को दो शिफ्ट में टीजीटी की परीक्षा

-17 व 18 अगस्त को पीजीटी की परीक्षा, तैयारी पूरी

टीजीटी की परीक्षा सात व आठ अगस्त को दो शिफ्ट में होगी। इस दौरान यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया तो उसे भविष्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा। बुधवार को सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू होते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के चेयरमैन वीरेश कुमार ने कहा कि सभी जिलों से नकल करने वाले परीक्षार्थियों की लिस्ट बनाई जाएगी ताकि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से वंचित करने के लिए परीक्षा आयोजक संस्था को पत्र लिखा जा सके। बताया कि 17 व 18 अगस्त को आयोजित पीजीटी की परीक्षा में भी खुफिया विभाग की नजर रहेगी।

12603 पदों के लिए सात से अधिक देंगे एग्जाम

प्रदेश में टीजीटी के 12,603 पदों के लिए सात लाख दस हजार 854 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं प्रदेश में 1,716 केंद्र बनाए गए है। इस क्रम में पीजीटी के 2,595 पदों के लिए सूबे के 1,176 केंद्रों चार लाख 73 हजार 401 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

दो शिफ्ट में एग्जाम

फ‌र्स्ट शिफ्ट : सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक

सेकेंड शिफ्ट : दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक

इस तरह होंगे अपीयर

- सात अगस्त को प्रथम पाली में

09 सेंटर्स पर 4,942 परीक्षार्थी

- सात अगस्त को द्वितीय पाली में

12 सेंटर्स पर 6,768 परीक्षार्थी

- आठ अगस्त को प्रथम पाली में

08 सेंटर्स पर 4,581 परीक्षार्थी

- आठ अगस्त को द्वितीय पाली में

10 सेंटर्स पर 5,514 परीक्षार्थी