वाराणसी (ब्यूरो)। मंगलवार को जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले 12 बच्चों की उम्र एक से 15 साल के बीच रही। रिपोर्ट आने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। अगर इनमें से एक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उन्हें होम आईसोलेट किया जाएगा।

इन स्थानों पर मिले संक्रमित
आज आए मामलों में वाराणसी के लंका, बीएचयू, ट्रॉमा सेंटर, सर सुंदरलाल अस्पताल, बीएचयू, कैंट रेलवे स्टेशन, कैंपस, कबीरचौरा अस्पताल, विश्वनाथ मंदिर, एलबीएस हॉस्टल, सुश्रुत हॉस्टल, पंचकोशी, सुसुवाही, लालपुर, सोनिया, किरहिया, चांदपुर, साकेत नगर, रामनगर, होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, ककरमत्ता, सुंदरपुर, अवलेशपुर, जलालीपट्टी, कुंज विहार, बीएलडब्ल्यू चौकाघाट, लोहता, सेवापुरी, सरायमोहन, रामापुरा, रिंग रोड, कमच्छा, लक्सा रोड, अस्सी, लोहामंडी, लहरतारा, सारनाथ, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर, पुलिस लाइन, खोजवां, शिवपुर, पहडिय़ा, जियापुर, महमूरगंज, पांडेयपुर, कमिश्नर आवास, सोनातालाब, सेनपुरा, बजरडीहा, दुर्गाकुंड, अशोक विहार, भगवानपुर, छित्तूपुर, सिगरा, रथयात्रा, पांडेयपुर, चितईपुर, कैंट, महमूरगंज, रविंद्रपुरी, नदेसर, लंका, रामनगर, नीचीबाग, सिगरा, सामनेघाट, जवाहर नगर, गोविंदपुर आदि इलाकों से लोग संक्रमित मिले हैं।


10 जनवरी को ये रहा हाल
कोविड जांच - 5986
सैंपल कलेक्ट - 7018
रिपोर्ट बाकी - 4011
केस मिले - 440
एक्टिव केस - 2069
महिला - 150
बुजुर्ग - 29
बच्चे - 17


पिछले पांच दिनों में ऐसे बढ़े केस
7 जनवरी - 210 केस
8 जनवरी - 390 केस
9 जनवरी - 375 केस
10 जनवरी - 283
11 जनवरी - 440