वाराणसी (ब्यूरो)। शुक्रवार को इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल सांइस, बीएचयू के एमआरयू लैब के जीनोम सिक्वेंसिंग की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शनिवार शाम को रिपोर्ट में वैरिएंट की तस्वीर साफ हो गई है। शोधकर्ताओं की मानें तो कोरोना मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

एक्टिव केस 1000 के पार
वाराणसी में कोरोना की तीसरी लहर अब पूरी तरह से आ चुकी है। शनिवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक मरीजों की कुल संख्या अब 1000 पार कर गई है। वायरस का ग्राफ तेजी के साथ बढऩे के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। शनिवार को शहर में रिकार्ड 390 कोरोन संक्रमित मिले। संक्रमित मरीजों में फिर अधिक संख्या बीएचयू कैंपस से मिली है। बीएचयू में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नवागत कुलपति प्रो। सुधीर जैन ने संज्ञान भी लिया है। जिले में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 1011 हो गई है।

एक साल के दो बच्चे संक्रमित
शनिवार को जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव मिले 18 बच्चों की उम्र 1 से 17 साल के बीच रही। रिपोर्ट आने के बाद इनके संपर्क में आए लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। अगर इनमें से एक भी कोरोना पॉजिटीव पाया गया तो उन्हें होम आईसोलेट किया जाएगा। वाराणसी में अब तक एक्टिव मिले 1011 केस में महिलाओं की संख्या शनिवार को 160 रही।

इन स्थानों पर मिले संक्रमित
आज बीएचयू कैंपस के अलावा बीएलडब्ल्यू कैंपस, चौकाघाट, लहरतारा, सुंदरपुर, सारनाथ, एलबीएस हॉस्पिटल रामनगर, पुलिस लाइन, खोजवां, शिवपुर, पहडिय़ा, जियापुर, महमूरगंज, पांडेयपुर, कमिश्नर आवास, सोनातालाब, सेनपुरा, बजरडीहा, दुर्गाकुंड, अशोक विहार, भगवानपुर, छित्तूपुर, सिगरा, रथयात्रा, पांडेयपुर, चितईपुर, कैंट, महमूरगंज, रविंद्रपुरी, नदेसर, लंका, रामनगर, नीचीबाग, सिगरा, सामनेघाट, जवाहर नगर, गोविंदपुर आदि इलाकों से हजारों लोग संक्रमित मिले हैं।

8 जनवरी को ये रहा हाल
कोविड जांच - 6404
सैंपल कलेक्ट - 6508
रिपोर्ट बाकी - 3759
महिला - 160
बुजुर्ग - 32
बच्चे - 18

पिछले चार दिनों में ऐसे बढ़े केस
5 जनवरी - 120 केस
6 जनवरी - 174 केस
7 जनवरी - 210 केस
8 जनवरी - 390 केस