वाराणसी (ब्यूरो)दिल्ली की तर्ज पर अब वाराणसी नगर निगम के वार्डों का गठन होगावार्ड का दायरा भी काफी बड़ा होगावोटरों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी होगीक्षेत्र में विकास कार्य कराने के लिए पार्षदों के पास भी फंड होगाउनका पॉवर विधायक जैसा हो जाएगायूपी कैबिनेट की बैठक में रामनगर और सूजाबाद को वाराणसी नगर निगम में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही नगरीय सीमा क्षेत्र के विस्तार के दरवाजे खुल गए हैंएक बार फिर परिसीमन में संशोधन होने के बाद मंजूरी के लिए शासन को भेजा जाएगाऐसे में कई वार्डों की सीमाओं में परिवर्तन के साथ कई जोनों के क्षेत्रों में प्रभाव होगाहालांकि अभी से भावी प्रत्याशियों में क्षेत्र में दावेदारी के लिए होड़ शुरू हो गई है.

वार्डों में बढ़ जाएंगे मतदाता

अभी तक बनारस नगर निगम के सभी वार्डों में 8 से 10 हजार के करीब मतदाता थे, वहीं शहर के बाहरी क्षेत्रों में करीब 14 से 15 हजार मतदाता थेनये वार्ड गठन के बाद एक वार्ड में करीब 20 से 22 हजार मतदाता हो जाएंगेअब 22 हजार मतदाता मिलकर अपने एरिया के पार्षद का चयन करेंगेसाथ ही अब पार्षदों की भूमिकाएं भी काफी ज्यादा हो जाएगी.

धन के साथ पॉवर

सूत्रों के अनुसार पार्षदों को ज्यादा से ज्यादा कार्यभार देने की योजना शासन की रहेगीइनके पास धन के साथ ही बल की भी पावर होगीअभी तक इनको वित्तीय अधिकारों के लिए नगरायुक्त एवं मेयर की मदद लेनी होती थीअब ऐसा नहीं होगा कि कुछ हद तक उनके पास मद और वित्तीय अधिकार होंगे.

विकास का मद होगा ज्यादा

बैठक एवं बजटों में उलझने के कारण जो विकास के काम नहीं हो पाते थे, वैसी कंडीशन अब नहीं रहने वाली हैशासन के स्तर से इनको अपने क्षेत्र के विकास करने के लिए मद एवं फंड मुहैया कराया जायेगाइस कारण ये अपने क्षेत्र का पूरी तरीके से विकास कर सकेंगेयहां तक कि पार्षदों को अब जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपने क्षेत्र की समस्या के निराकरण के लिए जद्दोजहद नहीं करनी होगी.

7 जोन, 100 वार्ड होंगे

नगर निगम के प्रस्ताव के मुताबिक इस बार 7 जोन और 100 वार्ड होंगेवहीं दूसरी ओर 76 वार्ड अपनी उसी अवस्था में बने रहेंगेसाथ ही 24 वार्डों को कायाकल्प करते हुए नगर निगम की सीमा में मिलाया जायेगा.

नगर निगम की सीमा में आने से ही सब कुछ नहीं होता हैविकास की भी बात करनी होगीपार्षदों को फ्री हैैंड रखकर काम करने की आजादी देनी होगी.

हारून अंसारी, पार्षद, सपा

ये विकास की योजना नहीं विनास की हैनगर निगम के पास मैन पावर का अभाव हैकैसे और किस आधार पर ये विकास की बात करते हैं.

रमजान अली, पार्षद, कांग्रेस

नये परिसीमन से क्या होता हैनई योजना से क्या होता हैविकास के लिए बजट चाहिए जोकि पार्षदों को नगर निगम के द्वारा मुहैया नहीं कराया जाता है.

राजेश पासी, पार्षद, निर्दल

सरकार की अच्छी पहल हैइसकी सहायता से पूरे बनारस का विकास होगासूजाबाद और रामनगर में विकास नहीं हो पा रहे थेअब उनका भी विकास होगा.

दिनेश यादव, पार्षद, बीजेपी

हम लोगों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगीविकास की गति और बढ़ जायेगीइससे शहरीकरण एवं स्मार्ट सिटी के कांसेप्ट को और ज्यादा बढ़ावा मिलेगा.

मृदुला जायसवाल, महापौर, वाराणसी

शासनादेश के अनुसार रामनगर और सूजाबाद का नगर निगम की सीमा में विलय होगाइससे इन क्षेत्रों में विकास की संभावनाएं ज्यादा हो जायेगीइसके साथ नगर निगम को राजस्व का भी लाभ होगा.

दुष्यंत कुमार मौर्या, अपर नगर आयुक्त