वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदृष्टि और प्लानिंग का ही नतीजा है कि काशी का विकास मॉडल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ हैपब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए देश में पहली बार रोपवे सेवा वाराणसी में शुरू होनी हैइसके अलावा सौर ऊर्जा से संचालित मिनी लग्जरी क्रूज भी देश में पहली बार काशी में संचालित करने की योजना पर काम शुरू हो गया हैये क्रूज विशेष तौर पर उन दर्शनार्थियों के लिए होगा, जो काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन करना चाहते हैं.

प्रदूषण कम करने की कवायद

गंगा में प्रदूषण कम करने की कवायद में एक बड़ा प्रस्ताव जल्द आने वाला हैवाराणसी में पहले से चल रहे अलकनंदा क्रूज लाइन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि जल्द ही गंगा में सोलर एनर्जी से चलने वाला मिनी लग्जरी क्रूज लाने की प्लानिंग है, जो सिर्फ काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन कराएगाविकास मालवीय ने बताया कि नमो घाट और संत रविदास घाट से दो मिनी लक्जऱी क्रूज के संचालन का प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जा रहा हैमंजूरी मिलते ही दर्शनार्थियों के लिए क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन

काशी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पहले से गंगा में सीएनजी बोट और पब्लिक ट्रांसपोर्ट लिए सड़क पर इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैंवहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे भी बनने जा रहा हैअब सौर ऊर्जा से चलने वाला मिनी लग्जरी क्रूज भी पर्यावरण संरक्षण में काफी सहायक होगा। 15 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्त्तार से चलने वाले इस क्रूज में एक बार में करीब 25 से 30 लोग सवार हो सकेंगेपूरा क्रूज वातानुकूलित होगाइसमें कैफिटेरिया और बायो टॉयलेट के साथ ही सुरक्षा के अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया जाएगा.