कमिश्नरेट के सभी थानों पर शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर एसओ और एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान आए हुए मामलों में कुछ के मौके पर ही निस्तारण किए गए, जबकि कुछ मामलों में टीम गठित कर मौके पर भेजकर निपटारा कराने का निर्देश दिया। सभी थानों में कुल 41 प्रार्थना पत्र आए, जिसमें से 6 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके अलावा 9 मामलों में राजस्व और पुलिस की टीमें गठित कर मौके पर भेजा गया। इसके अलावा तीन मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ, शेष मामलों की जांच के लिए पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने संबंधित को निर्देशित किया गया। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस कमिश्नर ए। सतीश गणेश द्वारा कैंट थाने पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। लालपुर पांडेयपुर थाने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड आर्डर अनिल कुमार सिंह, शिवपुर थाने पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं मुख्यालय अखिलेश कुमार द्वारा लोगों की फरियाद सुनी गई। इनके अलावा अन्य थानों पर डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी ने पहुंचकर आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी।