-नेशनल हाइवे-2 पर हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आया मैनेजमेंट कॉलेज का स्टूडेंट

-साथी स्टूडेंट्स और ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम हुआ खत्म

VARANASI

एनएच-ख् पर अमरा-अखरी के पास शुक्रवार की सुबह रोड क्रॉस कर रहा एसएमएस कॉलेज का स्टूडेंट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही गुस्साए कॉलेज के छात्रों ने एनएच-टू पर आकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान आस-पास के गांव वालों की भारी भीड़ जुट गयी। घंटो जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। मौके पर पहुंची एसडीएम आर्यका अखौरी और सीओ सदर राम सेवक यादव कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने और मुआवजे के आश्वासन के बाद स्टूडेंट्स ने जाम समाप्त किया।

किराये पर रहकर कर रहा था पढ़ाई

सिद्धार्थनगर के थाना बस्ती के नरकटहा गांव के रहने वाले राधेश्याम पाठक का बेटा कृष्ण कुमार पाठक स्कूल आफ मैनेजमेंट साइंस में एमसीए सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। वह सुंदरपुर में एक प्राइवेट हॉस्टल में रहता था। शुक्रवार की सुबह नौ बजे हॉस्टल से कॉलेज के लिए निकला। अमरा-अखरी गांव के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के बाद सड़क पार करने लगा। इसी दौरान रामनगर की तरफ से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। ट्रक टक्कर लगने के बाद उसे रौंदते हुए भाग निकला।

घंटो लगा रहा जाम

साथी के मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आये और चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन छात्र नहीं माने। जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सिक्स लेन में वर्क बना हादसे का कारण

सिक्स लेन रोड निर्माण के कारण रोड पर लापरवाही बरती जा रही है। काम के चलते एक लेन बंद हो गयी है। जाम लगाए छात्र, कॉलेज मैनेजमेंट और नागरिकों ने आरोप लगाया कि सिक्स लेन रोड निर्माण कर रही कंपनी भारी लापरवाही कर रही है। एक लेन बंद कर दी गई है। सभी वाहन एक लेन से जा रहे हैं। रूट डायवर्जन भी नहीं किया गया है, इससे आए दिन एक्सिडेंट हो रहे हैं।

तीन महीने में हुई चार मौत

इस हाइवे पर पिछले तीन महीने में चार लोगों की मौत हो गई है। लोगों ने रूट डायवर्जन, संकेतक की पर्याप्त व्यवस्था व वालेंटियर्स तैनात करने की मांग की। इस पर एसडीएम ने कंपनी को बुला कर निर्देश देने का आश्वासन दिया है।