- रोहनिया और मिर्जामुराद पुलिस ने की बरामदगी, लग्जरी कार और डीसीएम से हो रही थी तस्करी

रोहनिया और मिर्जामुराद पुलिस ने बिहार में शराब की तस्करी के सिंडिकेट पर बड़ी चोट की है। रविवार को दोनों थानों की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में कुल 365 पेटी शराब बरामद की। पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है। मिर्जामुराद पुलिस ने दो लग्जरी कार जबकि रोहनिया ने मिनी ट्रक से भेजी गई शराब पकड़ा ।

मिर्जामुराद इंस्पेक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि रूपापुर चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान रोकने पर दो कारों में बैठे तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पीछा कर पुलिस ने दोनों वाहनों को पकड़ लिया। इनके कब्जे से बॉम्बे ब्रांड की व्हिस्की बरामद की गई। पकड़ी गई 65 पेटी शराब में कुल 3120 बोतलें हैं। इनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने गाजीपुर निवासी विनय यादव, चोलापुर के चंद्रशेखर यादव और बक्सर के विनोद बिंद को गिरफ्तार किया। दूसरी तरफ रोहनिया पुलिस ने मोहनसराय से एक डीसीएम पकड़ी जिसमें 300 पेटी शराब भरी थी। पुलिस ने बलुआ चंदौली निवासी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर लिया।