-25 सितंबर से चले ऑपरेशन क्लीन अभियान से क्राइम कंट्रोल का पुलिस का दावा

-एसएसपी वाराणसी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

अपराध रोकथाम के लिए पुलिस ने पंद्रह दिन का अभियान ऑपरेशन क्लीन चलाया। पुलिस का दावा है कि इस दौरान तमाम अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाकर क्राइम को कंट्रोल किया गया है। जबकि सच है यह है कि अभियान के दौरान भी अपराध चरम पर रहा। हत्या, हत्या के प्रयास हर समेत तमाम घटनाएं हुई।

पुलिस का दावा है कि 25 सितंबर से चले ऑपरेशन क्लीन अभियान में अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई हुई। पशु तस्करी, मादक पदार्थ, असलहा और पटाखा बरामदगी से लेकर वांछित अपराधियों सहित गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध बदमाशों पर जिले की पुलिस खूब चाबुक चलाई। जमीन कब्जाने, उपद्रवी व मारपीट मामले में 778 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तो वहीं गंभीर अपराधों में वांछित 104 अपराधियों पर दंडात्मक कार्रवाई का पुलिस ने दावा किया है।

शहर से लेकर गांव तक

पुलिस का कहना है कि सिटी से लेकर रूरल एरिया तक के सभी थानों के अंतर्गत अपराध रोकथाम के जरिए अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की है। हाईवे से सटे थानों ने पशु तस्करी व शराब तस्करी पर लगाम लगाने में खुलकर तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। वहीं आपराधिक पृष्ठभूमि वालों पर भी पुलिस का डंडा ताबड़तोड़ चला है।

पंद्रह दिन के अंदर हुई कार्रवाई

168

वारंटी एनबीडब्ल्यू एक्ट में चढ़े हत्थे

104

अपराधी विभिन्न अपराधों में गिरफ्तार

680

लीटर शराब संग 21 आरोपी अरेस्ट

19

असलहे व 25 कारतूस संग 19 आरोपी गिरफ्तार

18

आरोपी 26 किग्रा गांजा व 200 ग्राम हेरोइन संग चढ़े हत्थे

25

अपराधियों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 18 बाइक, दो कार, 46 मोबाइल, दो चेन बरामद

51

कुंतल अवैध पटाखा संग 01 आरोपी गिरफ्तार

18

जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए 8600 रुपये व नौ मोबाइल बरामद

30

बदमाशों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

72

के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई

106

के खिलाफ 110जी व 15 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई

07

इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया

778

आरोपियों के खिलाफ 151 के तहत गिरफ्तार किया गया

271

व्यक्तियों के खिलाफ 34पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई

10

तस्करों को गिरफ्तार कर कब्जे से चार वाहनों से 72 राशि मवेशी बरामद किया गया

ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत अपराधियों पर नकेल कसी गई है। आगे भी इस तरह का अभियान जारी रहेगा।

आनंद कुलकर्णी, एसएसपी