- 500 और 1000 के नोटों के बंद होने के बाद पूरा दिन शहर में होती रही किचकिच

- ऑटो के किराये से लेकर खाने पीने की दुकानों पर हुई परेशानी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

पुराने बड़े नोटों को बंद करने के बाद पूरे शहर में बुधवार को अजीब सा माहौल रहा। हर गली, चौराहे और सड़क पर ऑटो से लेकर, बस, टैक्सी और खाने-पीने की दुकानों से लेकर ठेले तक हर जगह किचकिच होती रही। दशाश्वमेध, चोलापुर और लक्सा पर 500 को नोट दिए जाने से दुकानदार भड़क भी गए और मारपीट तक की नौबत आ गई। दशाश्वमेघ क्षेत्र में एक युवक ने दो कचौड़ी खाने के बाद दुकानदार की तरफ 500 का नोट बढ़ाया तो वह भड़क गया और कहासुनी के बाद हालात हाथापाई तक पहुंच गया। लक्सा में एक ठेले पर इडली खाने के बाद भी यही हाल हुआ। कैंट, कचहरी और शहर के बाकी इलाकों में ऑटो में जर्नी करने वालों और ऑटो चालकों के बीच भी कहासुनी होती रही। इसके अलावा बैन का सबसे बड़ा असर टोल प्लाजा पर पड़ा और सरकार की तरफ से 11 नवंबर तक पूरे देश के टोल नाके को फ्री करने के बाद भी टोल कर्मियों के पैसे मांगने के कारण डाफी टोल प्लाजा पर कई किमी लंबा जाम लग गया। हालांकि बाद में पहुंचे पुलिस ने टोल कर्मियों को समझाकर जानकारी देने के साथ ही जाम खुलवाया।