वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट सिटी में शुमार बनारस की पब्लिक सुधरने को तैयार नहींट्रैफिक पुलिस कार्यक्रम चलाकर पब्लिक को जागरूक कर रही हैबावजूद इसके ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वालों की संख्या कम नहीं हो रही हैट्रैफिक पुलिस ने एक जनवरी से लेकर 15 अक्टूबर तक ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वाले ढाई लाख से अधिक वाहनों का चालान किया, जिसमें बिना हेलमेट वालों की संख्या करीब दो लाख है, जबकि रेड सिग्नल तोडऩे वाले वाहनों की संख्या 25012 हैयानी हर दिन 90 बनारसी रेड सिंग्नल जंप कर रहे हैंइसके अलावा बिना सीट बेल्ट के कार के 2551 चालान, मोबाइल फोन और ईयरफोन लगाकर वाहन चलाने पर 1342, ओवरस्पीड में सबसे कम 192 चालान और अन्य यातायात नियमों को तोडऩे में 202313 चालान हुए हैं.

अगस्त 2019 में अब तक सबसे अधिक 57209 चालान

प्रदेश में ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वालों के खिलाफ जनवरी 2019 से ई-चालान की प्रक्रिया शुरू हुईइसके अलावा ऑन स्पॉट भी चालान काटने का सिलसिला शुरू हुआजनवरी से अगस्त 2019 तक कुल 241822 चालान हुए थेअगस्त में 57209 वाहनों का चालान हुआ था, जो अब तक महीनों में सर्वाधिक थाट्रैफिक पुलिस के अनुसार दोपहिया के चालान में रिकॉर्ड जनवरी और अक्टूबर माह में टूटा हैजनवरी माह में 35824 चालान तो अक्टूबर माह के सिर्फ पंद्रह दिन में ही 15887 चालान कट गएन्यू ईयर का जश्न मनाने और अक्तूबर में दुर्गा पूजा भ्रमण के दौरान भी दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के सड़कों पर निकलते हैं.

गोदौलिया, विशेश्वरगंज मंडी के पास सबसे अधिक चालान

पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी अधिकतर चौक थाना क्षेत्र में हैंबनारसी साड़ी, सर्राफा, बर्तन, मिठाई, खोवा गली में खोवा, खुदरा बाजार, दालमंडी के चलते रोजाना हजारों लोगों का आना जाना होता हैऐसे में शहर के कारोबारी, उनके कर्मचारियों को दुकान से बार-बार निकलना होता है तो हेलमेट का उपयोग ज्यादा नहीं करते हैंमैदागिन से लेकर चौक और गोदौलिया, गिरजाघर तक इनकी आवाजाही दिन से लेकर रात तक दोपहिया से बनी रहती हैदूसरी ओर विशेश्वरगंज मंडी, कोतवाली के सप्तसागर दवा मंडी में भी लोगों के बाइक-स्कूटी से आने जाने का सिलसिला जारी रहता हैयातायात पुलिस के अनुसार दोपहिया वाहन चालकों को लगातार हेलमेट के प्रति जागरूक किया जाता है

सड़कों पर मुस्तैद हैं 1100 ट्रैफिक पुलिस

बनारस के बिगड़े ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए 1100 से अधिक ट्रैफिक पुलिस जवानों की ड्यूटी लगी है, जो शहर के 40 चौराहों के अलावा चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद हैंइन चौराहों पर लगे सर्विलांस कैमरों की मदद से सिगरा स्थित सिटी कमांड सेंटर से भी ट्रैफिक रूल्स तोडऩे वालों पर नजर रखी जा रही हैट्रैफिक पुलिस यह मानती है कि लोगों में जागरूकता आई है, लेकिन संकरी गलियां, जाम और शहर में वाहनों का इतना दबाव है कि वाहन सामान्य स्पीड में भी नहीं चल पातेयातायात पुलिस के अनुसार नियम तोडऩे वालों के ऑटोमेटिक चालान चौराहे पर लगे कैमरे से होते हैं

यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार सभी को जागरूक किया जा रहा हैपहले से लोग जागरूक भी हुए हैंहेलमेट के प्रति लोगों को अधिक जागरूक किया जा रहा है, ताकि जीवन सुरक्षित रहे.

राजेश पांडेय, एडीसीपी, ट्रैफिक