वाराणसी (ब्यूरो)लाइफ में अगर आगे बढऩा है तो तनाव को खुद से दूर रखेंअगर आप ज्यादा स्ट्रेस लेंगे तो यही आपके लिए मुसीबत खड़ी कर देगादूसरों की बातों को सुनकर अपने कॅरियर के फैसले ना लेंजिस फील्ड में आगे बढऩा है, अपने मन के मुताबिक उसी को चुनेंन किसी के दबाव में आएं और न ही किसी के बहाव मेंसिर्फ वही करें, जो आपका मन करेलाइफ में आगे बढऩे के लिए सबसे पहले अपनी हॉबी को डेवलप करेंसेल्फ डिसीजन, लर्निंग और पेशेंस इन तीनों को खुद से कभी अलग न होने देंसभी को अपने-अपने लाइफ की स्टोरी खुद लिखनी होती हैयह बातें सोमवार को जेल रोड स्थित सनबीम वरुणा में अमृता विश्वविद्यापीठम व पीजी 18 इंस्टैट नूडल्स को प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट अल्टीमेट स्टूडेंट अवॉर्ड में बतौर चीफ गेस्ट एडीसीपी वरुणा जोन सरवनन टीने स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहीं.

बीटेक के बाद यूपीएससी

उन्होंने कहा, मेरी पढ़ाई और प्रोफेशन का फील्ड बहुत ही अलग रहा हैमैंने बीटेक इंजीनियरिंग करने के बाद यूपीएससी क्वालीफाई कियालाइफ में फेल्योर मिलने पर कभी घबराना नहीं चाहिएआगे बढ़ते हुए प्रयास करते रहना चाहिएइस दौरान 10वीं व 12वीं में 80 परसेंट से ज्यादा माक्र्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गयाइस दौरान कार्यक्रम में मौजूद अन्य एक्सपर्ट ने स्टूडेंट्स को उनके बेहतर कॅरियर के लिए टिप्स भी दिए.

सी द पैशन फॉर योर कॅरियर

अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर (पीआर एंड आउटरिच) शुभम तोमर ने स्टूडेंट को बताया कि वे अपने कॅरियर का चुनाव कैसे करेंहम अक्सर देखते हैं कि मेरे दोस्त ने क्या किया, मेरे पड़ोस का लड़का या लड़की क्या कर रही हैं, जबकि यह देखना पूरी तरह से गलत हैअपने कॅरियर का चुनाव करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिएजैसे पैशनकिसी भी फील्ड में आपका पैशन क्या है और आपका दिल क्या चाहता है और आपका मन किस काम में लगता हैइस पर ध्यान जरूर देना चाहिएपैशन किसी भी चीज में हो सकता हैस्पोट्र्स, म्यूजिक, आट्र्स आदिकॅरियर का चुनाव करते समय अपनी स्कील्स और पॉकेट का ध्यान रखना भी जरूरी हैऐसा नहीं कि जिस कोर्स के लिए आपकी पॉकेट अफोर्ड नहीं कर सकती, आप उसे चुनेंइससे आगे भी तमाम तरह के स्कील्स आपमें हो सकते हैं, जिसमें आपका पॉकेट भी साथ दे और आप सफल भी होते जाएं

कॅरियर के बाद क्या इस पर भी फोकस

एल-1 कोचिंग के डायरेक्टर इंजीबृजेश सिंह ने बताया, कॅरियर के चुनाव के बाद क्या इस पर फोकस होना बहुत जरूरी हैसमय बदल रहा हैचीजें भी बदल रही हैंहर रोज नई-नई टेक्नोलॉजी आ रही है.

आपकी काबिलियत की पहचान

अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर सारिका श्रीवास्तव ने कहा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का यह प्रोग्राम सराहनीय हैकॅरियर का चुनाव करते समय बहुत ज्यादा स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं हैबहुत शांत मन से अपने कॅरियर को चुनें और उसी पर काम करेंआपकी काबिलियत की पहचान आपसे बेहतर किसी को नहीं है.

लैंप लाइटिंग से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

सम्मान समारोह की शुरुआत लैंप लाइटिंग से हुईइस दौरान चीफ गेस्ट अमृता विश्वविद्यापीठम के असिस्टेंट मैनेजर (पीआर एंड आउटरिच) शुभम तोमर, असिस्टेंट मैनेजर (एडमिशन एंड आउटरिच) शिमना केअशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर सारिका श्रीवास्तव, एल-1 कोचिंग के डायरेक्टर इंजीबृजेश सिंह, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के ब्रांच हेड राम कुमार सिंह, क्लस्टर हेड प्रियांक टंडन, नीलकंठ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के एडमिशन ऑफिसर शिवम पांडेय, एनसीसीआई कोचिंग के डायरेक्टर, स्पेशल अपीयरेंस जेनिसिस स्टूडेंट्स कंसल्टेंट के डायरेक्टर सुदिश शर्मा, जीनिऑट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडिश के एडमिशन डायरेक्टर उमेश सिंह और वाइड ग्लोबल एजुकेशन की एडमिशन हेड नीतिका सिन्हा, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के संपादकीय प्रभारी शिशिर केमिश्र मौजूद रहे.