बीएचयू परिसर में विश्वनाथ मंदिर बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। द्वार खुलने के बाद मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने आज बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव और संकट मोचन मंदिर पहले ही खुल चुके हैं। बुधवार को बीएचयू कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर भी आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया। कोरोना काल में बंद चल रहे मंदिर के खुलने के बाद यहां आठ घंटे ही श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ। राजेश सिंह ने बताया कि 23 सितंबर से सुबह 7 से 11 बजे तक और शाम को 3 से 7 बजे तक मंदिर को दर्शन-पूजन के लिए खोल दिया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव की सभी तैयारियां एक दिन पहले पूरी कर ली गईं। मंदिर में बिना मास्क के किसी भी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इधर मंदिर खुलने के फैसले के बाद मंदिर के गेट से लेकर अंदर तक आम दिनों की तरह सुरक्षा की व्यवस्था भी कर दी गई है। साथ ही आने-जाने वालों की सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।