वाराणसी (ब्यूरो)क्षेत्र के गंगा तट किनारे गुरुवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने अज्ञात 40 वर्षीय युवक का शव देखा तो सनसनी फैल गईमुगलसराय पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाहालांकि इस दौरान पुलिस का एक अमानवीय चेहरा भी सामने आयालगभग तीन घंटे तक जनपद व वाराणसी पुलिस सीमा विवाद में पड़ी रहीघंटों बाद शव की शिनाख्त वाराणसी के रामनगर मलहिया बस्ती निवासी लकडू साहनी के रूप में हुई.

नहीं चला कोई पता

बताया गया कि बुधवार को लकडू अपनी मौसी के अंतिम संस्कार में भाग लेने सूजाबाद आया थावह सुबह शव यात्रा में शामिल थागंगा घाट पर दाह संस्कार करने के पश्चात लकडू की मां और भाई दोपहर को घर जाने लगेउसी दौरान लकडु ने उनसे थोड़ी देर में आने की बात कहीउधर देर रात तक लकड़ू के घर न पहुंचने पर परिजनों को ङ्क्षचता होने लगीकाफी खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर पत्नी बबली साहनी व मां पुन्नी देवी परेशान हो गईं

मौत की सूचना मिली

अगले दिन सुबह लकडु की मौत की सूचना पाकर घर में हड़कंप मच गयाघटना स्थल वाराणसी व चंदौली की पुलिस तीन घंटे तक सीमा विवाद में फंसी रहीस्थानीय लेखपाल के आने पर सीमा विवाद का निवारण होने पर मुगलसराय पुलिस ने कार्रवाई शुरू कीपकड़ू बढईगिरी कर परिवार का भरण पोषण करता थामृतक के चे बच्चों में गोलू (5) व सोनाली (7) वर्ष की हैउसकी मौत कैसे व किन परिस्थिति में हुई इसको लेकर कई तरह का चर्चा व्याप्त रहीपुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा

गंगा में नहाते समय डूबने से बालक की मौत

नरौली के गंगा घाट पर गुरुवार को नहाने के दौरान 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गईजानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया.

कस्बा निवासी मोहन ङ्क्षबद का पुत्र अभिमान अपने कुछ साथियों के साथ नरौली गंगा घाट पर नहाने गया थानहाते के दौरान वह गहरे पानी में चला गयाउसे डूबता देख साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दियाआसपास के लोग उसे बचाने पहुंचे लेकिन वह पानी में लापता हो गयाइस बीच मल्लाहों ने उसे गहरे पानी से बाहर निकाला और आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दियाघटना की जानकारी होते ही अभिमान के परिजनों में रोना -पीटना मच गयाप्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ङ्क्षसह के अनुसार सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थीपरिजन अंत्यपरीक्षण नहीं कराना चाह रहे थे जिसपर पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया.