वाराणसी (ब्यूरो)बनारस की सब्जी व फलों की डिमांड विदेशों में बढऩे लगी हैगुरुवार को गल्फ देशों में हाइपर मार्केट के लिए 1.2 मीट्रिक टन भिंडी, कुनरु और लीची का पहला खेप बाबतपुर एयरपोर्ट से भेजा गयापूर्वांचल की सब्जियां और फल अब विदेशों के माल में बिकेंगेइसके पहले भी लंदन, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों में हजारों टन बनारसी आम समेत सभी तरह के फल, सब्जी और अनाजों का निर्यात किया गया है.

एपीडा ने लूलू ग्रुप से किया समझौता

बाबतपुर एयरपोर्ट पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर इसे गल्फ देशों के लिए विधिवत रवाना कियाकमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि गल्फ देशों में यहां से निर्यात किये जा रहे सब्जियां और फल से वाराणसी ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के जनपदों के किसानों की आमदनी दोगुनी करने की दिशा में मिल का पत्थर साबित हो रहा हैपूर्वांचल की सब्जियां और फल अब विदेशों के माल में बिकेंगेइसके लिए एपीडा ने लूलू ग्रुप के साथ वाराणसी के एफपीओज को जोड़ा है.

पैक हाउस शीघ्र तैयार होगा

बाबतपुर के पास नवनिर्मित पैक हाउस शीघ्र ही तैयार होगा, इससे किसानों को अपने उत्पादों को दूसरे देशों में भेजने में सहयोग मिलेगासामग्रियों के पैकेजिंग आदि में बेहतर सुविधा मिलेंगेकमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों एवं एफपीओज के लोगों को गल्फ एवं अन्य देशों में वहां की मांग के अनुरूप यहां से नियमित रूप से सब्जी एवं फलों को भेजे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया.

जल्द ही जाएगी दूसरी खेप भी

सब्जियों एवं फलों की दूसरी खेप भी शीघ्र ही यहां से रवाना की जाएगीकमिश्नर ने मौके पर मौजूद किसानों एवं एफपीओ का उत्साह वर्धन करते हुए उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष जोर दियाअंतरराष्ट्रीय बाजारों के मानकों के अनुरूप उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएइस एयरपोर्ट की निदेशक, एपीडा के सीबी सिंह सहित किसान एवं एफपीओ आदि मौजूद थे.

ऐसे हुई निर्यात की शुरुआत

दिसंबर 2019 में वाराणसी से दुबई के जेबेल अली पोर्ट के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) 14 टन हरी मिर्च के पहले परीक्षण शिपमेंट के निर्यात की सुविधा प्रदान की गई थीइसके बाद बनारस से तीन टन ताजी सब्जियां लंदन को, तीन टन आम दुबई को, 1.2 टन आम लंदन को, 520 टन बनारस से सांबा, चावल कतर को और 80 टन चंदौली का क्षेत्रीय काला चावल 2020 में कोविड महामारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया को निर्यात किया गया.