- बीएचयू के बीएएमएस के छात्र-छात्राओं ने वीसी लाज के सामने धरना-प्रदर्शन किया

- एमडी-एमएस की सीटें बढ़ाकर सौ से अधिक करने की उठाई मांग

चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बीएचयू स्थित आयुर्वेद संकाय के बीएएमएस के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को कुलपति आवास (वीसी लाज) के सामने धरना-प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी की एमडी-एमएस की सीटें बढ़ाकर सौ से अधिक की जाएं। संकाय के प्रभारी प्रमुख प्रो। केएन द्विवेदी ने धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं को समझाया। दोपहर करीब डेढ़ बजे छात्र मान भी गए, लेकिन दोपहर बाद फिर से धरने पर बैठ गए। हालांकि मांगों पर विचार करने के आश्वासन पर छात्रों ने शाम करीब साढ़े पांच बजे धरना समाप्त कर दिया।

शिक्षकों की हुई नियुक्ति

आयुर्वेद के छात्रों का कहना था कि उनके संकाय में 108 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। माडर्न मेडिसिन में एमडी/एमएस की सीटें बढ़ाकर 210 से अधिक कर दी गई है। ऐसे में आयुर्वेद में एमडी-एमएस की सीटें बढ़कर सौ से अधिक की जानी चाहिए।

50 सीटें इंटरनल कोटे की

बता दें कि आयुर्वेद में पीजी की सीटें पिछले साल तक 48 थीं। हालांकि इसे बढ़ाकर इस साल 54 कर दिया गया है। इनमें करीब 50 सीटें इंटरनल कोटे की होती हैं। विद्यार्थी इसलिए धरना-प्रदर्शन कर रहे थे ताकि सीटें बढ़ें तो उनकी भागिदारी और बढ़ सकेगी।