- अब तक डेंगू के 75 पुष्ट तो 768 संदिग्ध केस सामने आ चुके हैं

डेंगू मच्छरों की चपेट में आए सपा नेता डॉ। केपी यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। तेज बुखार के कारण पांच दिन पहले उन्हें भिखारीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। हालात अधिक बिगड़ने पर बृज इंक्लेव निवासी डॉ। केपी यादव को लखनऊ मेदांता अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उन्होंने सुबह 7:30 बजे अंतिम सांस ली।

10 की रिपोर्ट पॉजिटिव

इससे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में तैनात उपनिरीक्षक की भी डेंगू से मौत हो चुकी है। वहीं छित्तूपुर में एक व्यक्ति की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एनएस-1 जांच में 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें संदिग्ध डेंगू पीडि़त मानते हुए इलाज किया जा रहा है। अब तक डेंगू के 75 पुष्ट तो 768 संदिग्ध केस सामने आ चुके हैं।