- सौ लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोग गिरफ्तार

पंचायत चुनाव और होली के दौरान कच्ची शराब का कारोबार व्यापक रूप ले लेता है। ईट भट्ठों से लेकर कंजड़ बस्ती तक अवैध शराब का कारोबार पांव पसार रहा है। कच्ची शराब कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए आबकारी विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई में करीब सौ लीटर कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

आबकारी आयुक्त और डीएम के निर्देश पर पंचायत चुनाव व आगामी त्योहार के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत गुरुवार को पुराना पुल, कोनिया, नक्खीघाट व थाना चौबेपुर स्थित कंजड बस्ती में पर दबिश दी गई। आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 डॉ। अभय कुमार सिंह ने बताया कि दबिश के दौरान करीब सौ लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, जिसे कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि मौके पर लगभग 3000 किलो ग्राम लहन को भी नष्ट किया गया है। इस दौरान दो कच्ची शराब के कारोबारियों को भी गिरफ्तार कर कुल 4 मुकदमे आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। टीम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 5 रामकृष्ण अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।