वाराणसी (ब्यूरो)देव दीपावली से पहले बहुप्रतीक्षित गंगा उस पार बसने वाली टेंट सिटी को लेकर बनारसियों में गजब का उत्साह हैइसको जगमग करने के लिए बिजली विभाग ने कमर कस ली हैरूपरेखा तैयार कर ली गई हैजिलास्तर की हाई लेवल की मीटिंग में विभाग ने अपने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए बिजली सप्लाई करने का रोडमैप तैयार कर लिया हैसाथ ही आज के समय और वर्तमान महंगाई को ध्यान में रखते हुए अपना प्रस्तावित बजट तैयार कर लिया हैप्रस्तावित बजट और बिजली सप्लाई के नक्शे को जिलास्तर पर बिजली विभाग द्वारा भेज दिया गया हैजैसे ही गंगा के जलस्तर में गिरावट दर्ज की जाती है, वैसे ही बिजली विभाग के द्वारा बिजली सप्लाई की कवायद शुरू कर दी जाएगी.

रमना और रामनगर का सहारा

गंगा उस पार वीडीए के द्वारा राजघाट से लेकर अस्सी घाट तक बसाई जा रही टेंट सिटी के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गंगा उस पार बिजली ले जाने के लिए उसके विभाग को रमना और रामनगर के डिवीजन का सहारा लेना होगाये दोनों डिवीजन गंगा के उस पार हैं, जिससे गंगा को क्रास करने से मुक्ति भी मिल जाएगी और आसानी से बिजली की सप्लाई टेंट सिटी तक पहुंच जाएगी.

लगेंगे पांच ट्रांसफार्मर

रमाना और रामनगर से बिजली लेने के बाद बिजली विभाग टेंट सिटी में बनने वाले 25 सौ फ्लैट की बिजली सप्लाई के पांच ट्रांसफार्मर लगायेगापांचों ट्रांसफार्मर बिजली विभाग द्वारा 400 केवी के होंगेइनकी मदद से ïिवभाग पूरे टेंट सिटी को 2 हजार केवी बिजली की सप्लाई रोजाना करेगासाथ ही विद्युत चोरी पर लगाम लगाने के लिए हर ट्रांसफार्मर पर एक-एक मीटर लगागा जाएगा, जोकि हर ट्रांसफार्मर की बिजली सप्लाई की यूनिट को रीड करेगा.

10 हजार स्ट्रीट लाइट

शासन को भेजे गए प्रस्ताव में टेंट सिटी को रोशन करने के लिए बिजली ïिवभाग ने कुल 2 करोड़ 6 लाख का बजट तैयार किया हैसाथ ही टेंट सिटी के गंगा किनारे से लेकर सभी आने-जाने वाले रास्तों और एवं गंगा के दोनों छोरों को मिलाकर 10 हजार स्ट्रीट मास्ट लाइट लगाकर पूरे टेंट सिटी को जगमग करने की प्लानिंग है.

एलटी लाइट एजेंसी के हवाले

बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता अनूप कुमार सक्सेना के अनुसार उनका प्रोजेक्ट टेंट सिटी के अंदर तक लगने वाले सभी ट्रांसफार्मर तक बिजली सप्लाई करने की हैइसके बाद टेंट सिटी के अंदर किस फ्लैट को कैसे और कितनी मात्रा में बिजली को सप्लाई करनी है वह टेंट सिटी को बसाने वाली एजेंसी निर्धारित करेगीउसी के अनुसार सभी फ्लैट को लाइट और बिजली देने का कार्य किया जायेगा.

रमना और रामनगर के प्लांट से गंगा के उस पार बसने वाली टेंट सिटी को बिजली की आपूर्ति की जाएगीइसके लिए विभाग की तरफ से प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, मंडल द्वितीय

टेंट सिटी को बिजली विभाग की तरफ से 11केवी के हाईटेंशन से लेकर ट्रांसफार्मर तक एलटी लाइट पहुंचाने का कार्य दिया गया हैइसका खर्च 2.06 करोड़ रुपये का हैइसके आगे की सप्लाई एजेंसी द्वारा की जाएगी.

अनूप कुमार सक्सेना, अधीक्षण अभियंता, मंडल प्रथम