वाराणसी (ब्यूरो)पीएम नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन व सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से वाराणसी में अब सीएचसी और पीएचसी पर जन औषधि केंद्र खुल गया हैइसके चलते यहां भी मरीजों को सस्ती दरों पर बेहतर दवा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रहे हैंपीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जन औषधि केन्द्रों का शुभारंभ किया गयाइन जन औषधि केंद्रों का संचालन सीएचसी चोलापुर, सीएचसी अराजीलाइन, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी चिरईगांव, पीएचसी पिंडरा और पीएचसी हरहुआ में सोमवार से प्रारम्भ कर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती और अच्छी दवाएं मिलेंगीयह कहना है डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का.

सफलतापूर्वक संचालन

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में आयोजित पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत सीएचसी-पीएचसी के जन औषधि केंद्रों के शुभारंभ समारोह में कहीडिप्टी सीएम ने कहा कि जनपद में पहले से ही पांच सरकारी चिकित्सालयों में जन औषधि केंद्रों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा हैजल्द ही जनपद के समस्त शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सीएचसी हाथी बाजार (सेवापुरी) व सीएचसी मिसिरपुर (काशी विद्यापीठ) में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगेइसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जनपदों के चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केंद्रों की मांग पर जन औषधि केंद्रों में 1759 उच्च गुणवत्तायुक्त दवाएं एवं 280 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैंइस मौके पर डीएम एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल, सीएमओ डॉसंदीप चौधरी, मंडलीय अपर निदेशक (स्वास्थ्य) डॉमंजुला सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉआरके सिंह, नवीन सिंह आदि थे.