-कैंट स्टेशन पर passengers रहे परेशान

-फुट ओवर ब्रिज पर रही चौकसी, ट्रेंस के नहीं बदले गए platform

VARANASI

कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को हजारों महिलाओं सहित पैसेंजर्स ने बनारस के विभिन्न घाटों पर डुबकी लगाई। उसके बाद श्रद्धालु दोपहर होते-होते कैंट स्टेशन सहित रोडवेज बस स्टैंड की ओर बढ़ गए। जिसके चलते वाराणसी कैंट स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म श्रद्धालुओं से पटा रहा। भीड़ ने दर्जनों ट्रेंस के स्लीपर सहित एसी कोचेज में कब्जा जमा लिया। जिससे पैसेंजर्स को बहुत परेशानी हुई।

FOB पर तैनात रही GRP

स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर जीआरपी की टीम तैनात रही। वहीं ट्रेंस को किसी कीमत पर प्लेटफॉर्म नहीं बदलने का निर्देश दिया गया था। नॉर्दन व एनईआर के परिचालन विभाग के अनुसार श्रद्धालुओं की भीड़ दोपहर होते-होते ही कैंट स्टेशन के सकुर्लेटिंग एरिया, यात्री हॉल सहित सभी प्लेटफॉर्म पर भर गई। अत्यधिक भीड़ होने के कारण पुलिस भी लाचार दिखाई दी। भीड़ वाराणसी कैंट से गुजरने वाली सद्भावना एक्सप्रेस, दादर एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, सिकन्दराबाद से दानापुर एक्सप्रेस, सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेंस में ठूंस कर रवाना हुई।