वाराणसी (ब्यूरो)वाराणसी में आवागमन के लिए जो भी डगर (सड़क) हैंफिलहाल इन सड़कों पर आवागमन कठिन हैवजह सड़कों पर गड्ढेगिरिजाघर से भेलूपुर के बीच करीब दो किलोमीटर में 150 गड्ढे हैंदैनिक जागरण आईनेक्स्ट की पड़ताल में सामने आया कि उखड़ी गिट्टियों के बीच पब्लिक रोज मूवमेंट कर रही है, लेकिन जिम्मेदार वीआईपी मूवमेेंट की तैयारी में व्यस्त हैंसड़कों पर गड्ढे होने के कारण पब्लिक कह रही कि सड़क है कहां.

कुछ ठीक, खराब ज्यादा

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने गोदौलिया से सोनारपुर की डेढ़ किमीरोड की स्थिति देखी तो यह मार्ग कुछ ठीक नजर आया, लेकिन गिरजाघर चौराहे से भेलूपुर रोड का तो भगवान ही मालिक हैदो किलोमीटर लंबी सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आएंगेहर दो मीटर की दूरी पर उबड-खाबड़ राह हैहालात यह हैं कि गिरिजाघर से भेलूपुर तक जाने में लोग बेहाल हो जाते हैंटूरिस्ट अगर संभलकर न चलें तो जख्मी होना तय हैइस रोड पर दर्जनों होटल और लॉज हैंइसके बाद भी नगर निगम सड़कों की मरम्मत को लेकर अंजान है.

यहां संभलकर निकलें

सोनिया-सिगरा मार्ग, औरंगाबाद, पानदरीबा, मलदहिया, लोहा मंडी, जगतगंज से रामकटोरा, नाटी इमली से ईश्वरगंगी, कैंट से लहरतारा, छित्तूपुर से विद्यापीठ रोड, महमूरगंज, भेलूपुर से कमच्छा, रविन्द्रपुरी से लंका, पाण्डेयपुर, लालपुर, पहडिय़ा समेत कई ऐसी सड़कें हैं, जहां से संभलकर निकलना होगा

2 माह में उखड़ जाती है सड़क

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि विभाग जो भी सड़कें बनाएवह कम से कम पांच साल तक चलें, लेकिन ऐसा नहीं होतासड़क बनने के दो महीने के भीतर ही सड़क जगह-जगह से उखडऩा शुरू हो जाती है। 7 लाख रुपए सालाना गिरजाघर चौराहे से भेलूपुर रोड की मरम्मत पर खर्च होते हैं

बीएचयू जाने की यही राह

हैरान करने वाली बात यह है कि गोदौलिया और गिरिजाघर होते हुए हजारों लोग प्रतिदिन बीएचयू ट्रीटमेंट के लिए जाते हैंडैमेज रोड होने के कारण आए दिन इस रोड पर एंबुलेंस फंसी हुई नजर आती हैइतना ही नहीं जर्जर सड़क पर उस समय परेशानी और बढ़ जाती है, जब बारिश हो जाती हैजगह-जगह कीचड़ में चलना दूभर हो जाता है.

सड़क बनाई भी जाती है तो सड़क में गिट्टी की मात्रा कम कर दी जाती हैइसके चलते गिट्टियां उखडऩे लगती हैं.

राजेश यादव, खारी कुंआ

दो किलोमीटर की सड़क में जगह-जगह इतना अधिक गिट्टियां उखड़ गयी हैं कि आए दिन लोग जख्ती होते हैंसड़क है कहां, जगह-जगह गड्ढे हैं

विकेश यादव, क्षेत्रीय नागरिक

पांच महीने से ज्यादा शहर की सड़कें नहीं चलती हैंइस तरह से बनाया जाता है कि पहली बारिश में ही खराब हो जाती है.

शाहिद खान, दुकानदार

रेवड़ी तालाब से लेकर भेलूपुर तक की सड़क काफी खराब हैइसके चलते वाहन काफी स्लो चलते हैंहमेशा जाम लगा रहता है.

पिंटू कुमार, क्षेत्रीय नागरिक

एक हफ्ते के बाद सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगाइसके लिए शहर की सड़कों को चिह्नित किया जा रहा है.

मोइनुद्दीन, चीफ इंजीनियर, नगर निगम