वाराणसी (ब्यूरो)स्मार्ट शहर वाराणसी के 50 चौराहे भी वेल स्मार्ट हो चुके हैंअब साउंड की जगह इन चौराहों से गुजरने पर अवेयरनेस और अलर्टनेस का संदेश गूंजता हैइन सभी चौराहों पर स्मार्ट सिटी ने पब्लिक एडे्रस सिस्टम से लैस कर दिया हैइससे स्टॉप लाइन और जरूरी ट्रैफिक नियमों को फॉलो करने के लिए वार्निंग मिलती है तो वहीं ट्रैफिक रूल्स के उल्लंघन पर अलर्ट भी करती है.

अवेयरनेस मैसेज

सिटी के चौराहों पर आम पब्लिक रुल्स का कितना पालन करती है, इससे अवेयर करने के लिए स्मार्ट सिटी ने 50 चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगवाए हैंइनसे स्वच्छता का संदेश देने के साथ विभिन्न जागरूकता संदेश दिए जाते हैंलेकिन, हाल ही में इस पीए सिस्टम का यूज ट्रैफिक पुलिस भी कर रही हैचौराहे पर लगे स्पीकर और वायरलेस के जरिए चालक और पुलिसकर्मियों को सूचना दी जाती है कि तत्काल कार्रवाई करेंइस व्यवस्था के तहत चौराहे पर लगे कैमरे के जरिए नियम तोडऩे वालों पर नजर रखी जा रही है.

किया जा रहा जागरूक

गोदौलिया, गिरजाघर, रथयात्रा, सिगरा, मलदहिया, तेलियाबाग, अंधरापुल, चौकाघाट, लंका, सुंदरपुर, चितईपुर, कैंट, चांदपुर, मंडुआडीह, मैदागिन, भैरोनाथ, पंचक्रोशी, शिवपुर, अर्दलीबाजार समेत कई चौराहा शामिल हैअपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्या का कहना है कि इन पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से ट्रैफिक के नियमों के साथ डेंगू, मलेरिया, कोरोना, डायरिया के प्रति भी जागरूक किया जाता है.

ऐप से मॉनिटरिंग

ऐप के माध्यम से कंट्रोल रूम से शहर के ट्रैफिक की मॉनिटरिंग की जा जाती हैइसके लिए कमांड सेंटर में बैठा वर्कर चौराहों से आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखता हैहेलमेट कौन लगाया है, कौन रेड लाइट को नहीं देख रहा है, इस पर नजर रखते हैैंसीसीटीवी कैमरों की निगाह में जो वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता दिखता है, उसे चौराहे पर रुकने पर चेतावनी दी जाती हैचौराहा पर लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम से अनाउंसमेंट किया जाता हैवायरलेस के द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को वाहन चालकों को चेतावनी देने के लिए कहा जाता है.

हादसों पर कंट्रोल मेन उद्देश्य

सीसीटीवी के जरिए स्टॉप लाइन के आगे वाहन खड़े करने वाले या फिर लेफ्ट साइड रोड को रोकने वालों को पहले चेतावनी दी जाती हैअगर इसके बाद भी वो नहीं मानते हैं तो उनका चालान काट दिया जाता हैइस पूरी कवायद का उद्देश्य शहर में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के साथ ही टूरिस्ट्स और आम लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना हैं.

फैक्ट एंड फीगर

50

चौराहों पर लगे हैं पब्लिक एड्रेस सिस्टम

संदेश स्वच्छता से जुड़ा हो या फिर ट्रैफिक सेये पहल अच्छी हैइससे लोगों तक आसानी से मैसेज पहुंचाया जा सकता है.

संजय सिंह, महामंत्री, दवा विक्रेता समिति

आम पब्लिक को अवेयर करने के लिए स्मार्ट सिटी ने अच्छा सिस्टम लगाया हैइससे लोग अवेयर भी होंगे और गलती भी नहीं करेंगे.

सोमनाथ विश्वकर्मा, महामंत्री, वरुणा क्षेत्र व्यापार मंडल

पहले चौराहों पर शोर सुनाई देता थाअब डिजिटल स्क्रीन पर आ रहे मैसेज और स्पीकर के माध्यम से अलर्ट किया जाता है.

विनोद यादव, पदाधिकारी, व्यापार मंडल

पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से समय-समय पर कोरोना, डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए भी लोगों को अलर्ट किया जाता है.

दुष्यंत मौर्या, अपर नगर आयुक्त