वाराणसी (ब्यूरो)लोकसभा चुनाव अपने चरम पर हैसभी प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज करने के लिए मैदान में उतर चुके हैंउन्होंने अपने-अपने हिसाब से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोक दी हैइन सबके बीच जिन प्रत्याशियों ने नामांकन किया था उनके दूसरे लेखा-जोखा का मिलान शनिवार को लोकसभा जिला निर्वाचन में किया गयाचुनाव खर्च में भी कई प्रत्याशियों ने कंजूसी दिखाई है

ब्योरा किया गया जारी

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी पीएम नरेन्द्र मोदी, युग तुलसी पार्टी के कौली शेट्टी शिवकुमार, निर्दल संजय कुमार तिवारी, दिनेश कुमार यादव, बसपा के अतहर जमाल लारी, कांग्रेस के अजय राय, अपना दल (कमेरावादी) गगन प्रकाश यादव के खर्च का ब्यौरा जारी किया गया

सबसे कम निर्दल प्रत्याशी

सीटीओ गोविंद सिंह ने बताया कि सबसे कम खर्च निर्दल प्रत्याशी दिनेश कुमार यादव ने किया हैउन्होंने 28720 रुपए के खर्च का ब्यौरा दिया हैइसके बाद निर्दल प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी ने 65,798 रुपए का खर्च का ब्यौरा दिया हैअपना दल के गगन प्रकाश यादव ने 98940 रुपए का खर्च का ब्यौरा दिया है

दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी

दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी अजय राय ने चुनावी खर्च का ब्यौरा 794267 रुपए का ब्यौरा दिया हैवहीं युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी कोली शेट्टी शिवकुमार ने 150897 रुपए का खर्च का ब्यौरा दिया हैसबसे आगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 149468 रुपए का खर्च का ब्यौरा दिया है.

जीत पक्की करने में जुटे प्रत्याशी

मतदान को एक हफ्ता का समय शेष बचा हैइस एक हफ्ते में प्रत्याशियों के समर्थन में प्रतिदिन ताबड़तोड़ कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैंइनमें कितना खर्च किया जा रहा है यह सब नहीं देखा जा रहा हैरोड शो से लेकर रैलियां तक हो रही हैंजनसभाएं भी कई हो चुकी हैंइसके अलावा कार्यालय के उद्घाटन से लेकर नाश्ता-पानी सबकुछ रखा जा रहा हैयही नहीं शहर में कई वीवीआईपी ने डेरा डाल रखा हैवे शहर में भ्रमण कर लोगों से अपने समर्थित प्रत्याशी को वोट देने की अपील कर रहे हैं.

खर्च का ब्यौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी 149468

अजय राय कांग्रेस 794267

गगन प्रकाश यादव अपना दल (कमेरावादी) 98940

कोली शेट्टी शिव कुमार युग तुलसी पार्टी 150897

संजय कुमार तिवारी, निर्दलीय 65798

दिनेश कुमार यादव निर्दलीय 28720

अतहर जमाल लारी बसपा 48501