वाराणसी (ब्यूरो)प्रदेश सरकार 10 से 12 फरवरी को उत्तर प्रदेश में आर्थिक निवेश की नई गाथा लिखने जा रही हैउसके पहले शनिवार को वाराणसी मंडल के चार जिलों की मंडलीय स्तर की बैठक होगीपूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जरिए पूर्वी उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए नये रास्तों को खोल दिया हैइसके अलावा माफिया राज से छुटकारा भी निवेशकों को पूर्वांचल की ओर आकर्षित कर रहा हैयही कारण है कि वाराणसी मंडल के चार जिलों (वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली) में ही निवेशकों ने लगभग दो लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव सरकार को दिया है.

सवा दो लाख से ज्यादा रोजगार मिलेंगे

अब तक वाराणसी मंडल में 872 निवेशकों ने 1,94,702.3 करोड़ के निवेश में रूचि दिखाई हैनिवेश के धरातल पर उतरने पर 2,25,918 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगाबता दें कि अभी तक 1,88,795.7 करोड़ के एमओयू पर दस्तखत हो चुके हैंवाराणसी के आयुक्त सभागार में शनिवार को वाराणसी मंडल निवेशक सम्मलेन होगाइसमें अधिकारियों समेत मंत्रीगण निवेशकों की शंकाओं का समाधान करेंगेमंडलीय इन्वेस्टर्स समिट में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी मौजूद रहेंगेकार्यक्रम की अध्यक्षता इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल करेंगे.