-संस्कृत यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को टाइम टेबल व सेंटर्स की भेजी लिस्ट

-शास्त्री-आचार्य की परीक्षा तीन अगस्त से, गोपनीय सामग्री का वितरण 31 से

संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी के शास्त्री (स्नातक) सेकेंड व थर्ड ईयर तथा आचार्य (स्नातकोत्तर) सेकेंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं तीन अगस्त से दो शिफ्ट में होगी। 26,500 परीक्षार्थियों के लिए पूरे देश में 337 केंद्र बनाए गए हैं। शुचितापूर्वक नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट के डीएम को टाइम टेबल व सेंटर्स की लिस्ट भेजी गई है।

इस साल मेल से भेजे जाएंगे क्वैश्चन पेपर

कोविड-19 को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने प्रदेश के बाहर राजस्थान, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, बिहार के सेंटर्स को इस बार भी कॉपियों की कवर पेज व क्वैश्चन पेपर ई-मेल से भेजने का निर्णय लिया है। सेंटर्स को कवर पेज पर ए-4 साइज का पन्ना जोड़ कर अपने स्तर उत्तर पुस्तिकाओं को तैयार करना होगा। केंद्राध्यक्ष अपना मुहर व सिग्नेचर कर परीक्षार्थियों को कापियां वितरित करेंगे। वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों को पार्सल द्वारा लिखित उत्तर पुस्तिकाएं भेजने का भी विकल्प दिया गया है। दूसरी ओर प्रदेश के केंद्रों को गोपनीय प्रपत्र (प्रश्नपत्र), सादी कापियां सहित अन्य सामग्री यूनिवर्सिटी से स्वयं ले जाना होगा। परीक्षा कराने के बाद लिखित उत्तर पुस्तिका विश्वविद्यालय में पहुंचाने की जिम्मेदारी भी केंद्रों की ही होगी। गोपनीय सामग्री का वितरण 31 जुलाई व एक अगस्त को यूनिवर्सिटी से किया जाएगा।

डेढ़ घंटे का होगा एग्जाम

-फ‌र्स्ट शिफ्ट (सुबह 10 से 11.30 बजे तक) : शास्त्री द्वितीय वर्ष व आचार्य द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा।

-सेकेंड शिफ्ट (दोपहर दो बजे से 3.30 बजे तक) : शास्त्री तृतीय व आचार्य चतुर्थ सेमेस्टर।