- सुरक्षा के होंगे तगड़े इंतजाम, पीएसी संग तैनात होगी पैरा मिलेट्री फोर्स और कमांडो, अस्सी से राजघाट तक उड़ेगा ड्रोन

- कई सड़कों पर लागू रहेगा रूट डायवर्जन

VARANASI

बनारस के सबसे बड़े आयोजन देव दिवाली के लिए सब कुछ तैयार है। शनिवार को होने वाले इस आयोजन में लाखों की भीड़ जुटने का अनुमान है। इसलिए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने लंबी चौड़ी तैयारी की है। इस बार घाटों की लंबी श्रृंखला पर निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जायेगी। पुलिस के ट्रेंड जवान ड्रोन के जरिए घाटों की हर एक्टिविटी को वाच करेंगे। इसके लिए पीएसी, लोकल पुलिस संग पैरा मिलेट्री फोर्स की भी तैनाती की गई है।

देव दीपावली के मौके पर चार नवंबर को शहर में होने वाली भीड़ के मद्देनजर कई सड़कों पर रूट डायवर्जन रहेगा। इसलिए अगर घर से निकलें तो समय लेकर।

- पड़ाव की तरफ से राजघाट की आने वाले वाहनों को राजघाट पिकेट से आगे नहीं जाने दिया जायेगा।

- इस ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग कृष्णमूर्ति फाउण्डेशन स्थित बसन्ता डिग्री कॉलेज में होगी।

- कज्जाकपुरा की तरफ से भदऊं की ओर आने वाले वाहनों को भदऊं चुंगी पर रोक दिया जायेगा।

- इन वाहनों को रेलवे कॉलोनी के अंदर खाली स्थान पर पार्क कराया जायेगा।

- भदऊं चुंगी की तरफ से भैंसासुर घाट की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों के जाने पर रोक रहेगी

- रेलवे कॉलोनी की पार्किंग स्थल भर जाने पर वाहनों की पार्किंग कज्जाकपुरा के पास स्थित संक्रामक रोग हॉस्पिटल के अंदर परिसर में करायी जायेगी।

- मैदागिन से गोदौलिया की ओर किसी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।

-इन वाहनों को टाउनहाल में पार्क कराया जायेगा।

- मछोदरी पार्क के आगे भैंसासुर घाट की तरफ किसी प्रकार के वाहन नहीं आ सकेंगे।

- इन वाहनों की पार्किंग मच्छोदरी पार्क में होगी।

-बेनिया तिराहे से आगे किसी प्रकार के वाहनों को गोदौलिया की ओर व रामापुरा चौराहे की ओर नहीं जाने दिया जायेगा।

-इन वाहनों को बेनियाबाग मैदान में पार्क कराया जायेगा।

-वहीं लहुराबीर-बेनिया मार्ग पर ट्रैफिक अधिक होने पर चार पहिया वाहनों को लहुराबीर चौराहे पर ही रोक दिया जायेगा।

- इन वाहनों को क्वींस कॉलेज परिसर में पार्क कराया जायेगा।

- गुलाब बाग की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए मजदा सिनेमा परिसर में पार्किंग स्थल बनाया गया है

-गोदौलिया की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा।

-अस्सी से गोदौलिया की तरफ आने वाले वाहनों को सोनारपुरा से आगे नहीं बढ़ने दिया जायेगा।

- भेलूपुर थाने से रेवड़ी तालाब होते हुए रामापुरा की ओर आने वाले वाहनों को रेवड़ी तालाब के आगे नहीं जाने दिया जायेगा।

- भैंसासुर घाट पर जाने वाले वीआईपी वाहनों के लिए भैसासुर घाट पर स्थित पार्किग स्थल होगी।

- ये रूट डायवर्जन दोपहर दो बजे से कार्यक्रम खत्म होने तक लागू रहेगा।