वाराणसी (ब्यूरो)नगर निगम के 177 पार्कों में से 100 से अधिक पार्कों का हाल बदहाल हैलाखों रुपए लगाकर पार्कों में ओपेन जिम खोले गए, लेकिन देखरेख के अभाव में ओपन जिम के कई पाट्र्स गायब हो गए हैंचरखी टूटकर कहीं और चली गई है तो झूला टूटकर कहीं और रख दिया गया

सीन 1 : रामकटोरा पार्क की दुर्दशा

मैं रामकटोरा पार्क हूंयहां सुबह हो या शाम, लोगों की भीड़ रहती हैलेकिन, मेरी दुर्दशा पर तरस खाने वाला कोई नहीं हैदोपहर के समय जगह-जगह बैठकर लोग सिगरेट पीते हैंशाम को शराब पीने वालों की लाइन लग जाती हैपीने के बाद जगह-जगह शीशी और बोतल फेंक कर चले जाते हैंपार्क के पिछले हिस्से में गोबर का अंबार लगा रहता हैदुर्गंध से बुरा हाल है.

सीन 2 : संकुलधारा पार्क में मेंटेनेंस नहीं

मेरा नाम संकुलधारा पार्क हैमेरी दुर्दशा हो रही हैमेंटेनेंस के नाम पर खानापूर्ति की जाती हैजगह-जगह झूला वगैरह लगाया गया है, लेकिन टूटकर कोने में पड़ा हैआधा सामान जुआड़ी बेचकर खा गए तो आधा सामान कोने में पड़ा हैपार्क में जुआरियों और शराबियों का बोलबाला हैरखरखाव नहीं होने के कारण घास सूख गई है

सीन-3 : रविंद्रपुरी पार्क में जुटते जुआड़ी

मैैं रविंद्रपुरी पार्क हूंमेरी हालत तो एकदम खराब हैदोपहर हो या शाम चारों तरफ जुआरियों का मजमा रहता हैबदहाल होने के चलते बच्चे आते नहीं हैंसुबह के समय पहले लोग टहलने के लिए आते थे पर अब वह भी बंद कर दिए हैंहर तरफ सूखी घास का अंबार हैमाली के न रहने से अवांछनीय तत्वों का जमावड़ा लगा रहता हैपार्क में एक नल है, जिसे तोड़ दिया गया है

शहर के इन तीन पार्कों की यह कहानी यह हाल हैऐसे में बच्चे पार्क में खेलने नहीं पहुंच रहे हैैंकहने को नगर निगम ने पार्कों के मेंटेनेंस के लिए 50 कर्मचारी और 130 माली हैं, लेकिन मौके पर एक भी पार्क में नजर नहीं आता

1.90 करोड़ का बजट खर्च

1.90 करोड़ के बजट से शहर के पार्कों के सुंदरीकरण के साथ ही ओपन जिम बनाए गए थे, ताकि लोग खुले माहौल में एक्सरसाइज कर सकेंयोग के लिए अलग से परिसर बनाया गया, जोकि मरम्मत मांग रहा हैटहलने वाले पाथवे में इतने गड्ढे हैं कि थोड़ा सा भी चूके तो पैर चोटहिल हो जाए.

भेजा गया प्रस्ताव

शहर के पार्कों के मेंटेनेंस के लिए नगर निगम ने प्रस्ताव बनाकर भेजा हैआलोक विभाग से लेकर सामान्य विभाग ने प्रस्ताव बनाकर भेजा हैबजट कितना आएगा, यह कहा नहीं सकता हैबजट आने के बाद ही पार्कों के सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगापार्कों को मेनटेन रखने के लिए नगर निगम ने 50 कर्मचारियों को लगा रखा है.

निगम की है जवाबदेही

आंकड़ों के मुताबिक सिटी में कुल 177 पार्क हैंवीडीए के पास एक भी पार्क नहीं हैजिस किसी भी पार्क में खामियां सामने आती हैं, उसके लिए जवाबदेही नगर निगम की ही बनती है.

फैक्ट एंड फीगर

177 पार्क हैं नगर निगम के

50 से ज्यादा पार्क हैं कॉलोनियों में

180 कर्मचारी हैं पार्कों की देखरेख के लिए

130 माली लगाए गए हैं

50 अन्य स्टाफ

30 लाख सालाना है मेंटेनेंस बजट

79 पार्कों की बाउंड्री दीवार की मरम्मत

120 पार्कों में लाइट की व्यवस्था

रामकटोरा पार्क का बुरा हाल हैशाम होते ही अवांछनीय तत्वों का जमावड़ा लग जाता हैगंदगी तो फैलाते ही हैं, साथ ही शराब की बोतल भी फेंककर चले जाते हैं.

अनूप श्रीवास्तव, एडवोकेट

पार्कों की देखरेख करने के लिए केयर टेकर होना चाहिए, लेकिन पार्क में एक भी केयर टेकर नहीं हैंनगर निगम को इसका ध्यान देना चाहिए.

सुशील लखमानी, शिवाला

पार्कों में सारे जिम टूट चुके हैंबच्चे खेलेंगे तो कैसेलगाकर छोड़ दिया जाता हैमेंटनेंस नहीं किया जाता हैअगर रखरखाव हो तो पार्क की दुर्दशा न हो.

विकास गुप्ता, कमच्छा

आचार संहिता का ब्रेक हट चुका हैअब जल्द ही पार्कों के सुंदरीकरण का कार्य होगापार्कों के रखरखाव के लिए 50 स्टाफ के साथ 130 मालियों को तैनात किया गया हैएक दर्जन से अधिक पार्कों को कब्जे से मुक्त कराया गया है.

संदीप श्रीवास्तव, पीआरओ, नगर निगम