वाराणसी (ब्यूरो)कोहरे के कारण लगातार ट्रेनें लेट हो रही हैैंइस कारण यात्रियों को तमाम दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा हैधुंध के कारण टे्रनें घंटों आउटर पर खड़ी रहती हंैयात्रा कर रहे यात्रियों को तो मुश्किल होती ही है, साथ ही स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही हैइस बीच कई ट्रेनें घंटों लेट रही हैं तो कई कैंसल हो गईंस्टेशन डायरेक्टर का कहना है कि यात्री यात्रा करने से पहले रेलवे की वेबसाइट में अपनी ट्रेन के बारे में चेक कर लें जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़ेवहीं मौसम का मिजाज बदलने से मुसाफिरों की परेशानी बढ़ गई हैगुरुवार को रेलवे स्टेशन पर टैक्सी स्टैंडों पर सन्नाटा पसरा रहाप्रमुख ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने व रद होने के कारण बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर आकर वापस लौटेइसके अलावा लेटलतीफ ट्रेनों के कारण यात्री ठंड के बीच स्टेशन पर ठिठुरते देखे गए

स्टेशन पर बैठकर किया ट्रेन का इंतजार

स्टेशन पर यात्री एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर भटकते दिखेबातचीत में पता चला कि ट्रेन कैंसिल होने से वह अपने घर समय से नहीं पहुंच पाए हैैं और उन्हें स्टेशन आकर पता चला कि ट्रेन कैंसिल हुई हैवहीं ट्रेन घंटों लेट होने से यात्री स्टेशन की जमीन पर लेट कर अपना समय काटते हुए दिखेवहीं कुछ यात्री ऐसे भी थे जो बुधवार की रात से अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैंलेट हुई ट्रेन के कारण यात्री अपनी रातें स्टेशन पर सोकर ही गुजार रहे हैं.

यह ट्रेन रही लेट

आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस सर्वाधिक 13 घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पहुंचीगोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस आठ घंटे देरी से आईसारनाथ एक्सप्रेस पांच घंटे, विशाखापत्तनम-बनारस एक्सप्रेस और दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस चार घंटे और पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस तीन घंटे देर से आईवंदे भारत एक्सप्रेस दूसरे दिन भी आधे घंटे लेट हुई.